Ghaziabad: बदमाशों से बचने के लिए भागी बुजुर्ग महिला, फिर भी लुटेरों ने लूट लिए जेवर

गाजियाबाद में बदमाशों ने एक महिला से सरेआम लूटपाट की. इस दौरान महिला ने वहां से भागने की कोशिश भी की लेकिन बदमाशों ने 200 मीटर आगे जाकर उसे घेर लिया और उसके कंगन और दो अंगूठियां लूट लीं. जब महिला का बेटा एफआईआर दर्ज करवाने पुलिस स्टेशन गया तो उन्होंने उसे अगले दिन आने को कहा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • बाइक सवार बदमाशों ने महिला से की लूटपाट
  • महिला को घेरकर लूट लिए कंगन और अंगूठियां
  • पुलिस ने शिकायत के लिए अगले दिन आने को कहा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बदमाश आए दिन लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजनगर एक्सटेंशन का है जहां रविवार देर शाम AIIMS के नर्सिंग ऑफिसर की मां को लूट लिया गया. महिला बदमाशों से बचने के लिए करीब 200 मीटर तक भागती रही लेकिन बदमाशों ने बाइक से पीछा करके उनके कंगन और दो अंगूठियां लूट लीं. इस सनसनीखेज वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, राजनगर सेक्टर-8 के पंचशील अपार्टमेंट में रहने वाले नितिन भसीन दिल्ली एम्स में नर्सिंग ऑफिसर हैं. उनकी मां काम्या भसीन अक्सर घर से सामान लेने बाहर आती-जाती रहती हैं. जब वह रविवार के दिन घर के सामने सेक्टर-9 पार्क में घूमने गई हुई थीं तो वहां अचानक से चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट की कोशिश की.

भागने के दौरान महिला हुई घायल
हिम्मत दिखाते हुए यह महिला बदमाशों के चंगुल से निकलकर सड़क पर भागने लगी. लेकिन बदमाशों ने इनका पीछा नहीं छोड़ा और करीब 200 मीटर तक उन्हें दौड़ा कर घेर लिया. जिसके बाद पिस्टल दिखाकर उनसे सोने के कंगन और दो अंगूठियां लूट ली. इस दौरान महिला घायल भी हो गई.

पुलिस ने एफआईआर के लिए अगले दिन आने को कहा
हैरानी की बात यह है कि नितिन भसीन जब थाने में एफआईआर लिखवाने गए तो पुलिस ने उन्हें अगले दिन आने के लिए कहा. बता दें, गाजियाबाद में बदमाश लगातार चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वे पिछले 10 दिनों में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement