पुणे: महिला आर्मी अफसर ने कर लिया सुसाइड, आर्मी स्कूल में चल रही थी ट्रेनिंग

जोन 5 की डीसीपी नृमता पाटिल ने जानकारी दी है कि 43 वर्षीय महिला अफसर वानोव्री में आर्मी ट्रेनिंग ले रही थीं. वे पिछले तीन महीने से वहां पर अपनी ट्रे्निंग ले रही थीं. उन्होंने अपने क्वार्टर में सुसाइड कर लिया है. बुधवार सुबह ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई है.

Advertisement
महिला आर्मी अफसर ने कर लिया सुसाइड ( सांकेतिक फोटो) महिला आर्मी अफसर ने कर लिया सुसाइड ( सांकेतिक फोटो)

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 13 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • महिला आर्मी अफसर ने कर लिया सुसाइड
  • आर्मी स्कूल में चल रही थी ट्रेनिंग
  • पति संग नहीं थे अच्छे रिश्ते

पुणे के वानोव्री इलाके में एक महिला आर्मी अफसर ने सुसाइड कर लिया है. वे सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद सेवा दे रही थीं और आर्मी ट्रेनिंग स्कूल में उनकी ट्रेनिंग जारी थी.

43 वर्षीय अफसर ने आत्महत्या कर अपनी जान देने का इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, ये अभी साफ नहीं है लेकिन इसे एक पारिवारिक मामला बताया जा रहा है.

महिला आर्मी अफसर ने कर लिया सुसाइड

Advertisement

जोन 5 की डीसीपी नृमता पाटिल ने जानकारी दी है कि 43 वर्षीय महिला अफसर वानोव्री में आर्मी ट्रेनिंग ले रही थीं. वे पिछले तीन महीने से वहां पर अपनी ट्रे्निंग ले रही थीं. उन्होंने अपने क्वार्टर में सुसाइड कर लिया है. बुधवार सुबह ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई है.

बताया गया है कि महिला अफसर देहरादून की निवासी थीं और उनके पति भी सेना भी शामिल हैं. शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि पारिवारिक तनाव के चलते ये कदम उठाया गया होगा. खबर ये भी है कि पति-पत्नी तलाक लेने वाले थे, लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा. पुलिस ने सिर्फ इतना कहा है कि शुरुआती जांच के बाद ये सुसाइड का मामला लगता है.

पति संग चल रहा था तनाव

जानकारी ये भी मिली है कि मृतक महिला के पति भी आर्मी में कर्नल के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे, जिस वजह से परिवार में तनाव की स्थिति थी. इस तनाव के बीच महिला अफसर ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया है.

Advertisement

वैसे जिस मिलिट्री ट्रेनिंग स्कूल में ये हादसा हुआ है, वहां पर हर रैंक के अफसर कई मौकों पर ट्रेनिंग लेने के लिए आते हैं. मृतक महिला भी लेफ्टिनेंट कर्नल होने के बावजूद वहां पर तीन महीने से किसी विषय पर ट्रेनिंग ले रही थी. लेकिन ट्रेनिंग के खत्म होने से पहले ही उन्होंने सुसाइड कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement