कर्नाटक: पति को तलाक देकर देवर के साथ भागी, रेलवे स्टेशन पर ड्रम में मिला महिला का शव

जांच में मालूम हुआ है कि 27 साल की मृतका तमन्ना की शादी इंतिखाब से हुई थी. तमन्ना की ये दूसरी शादी थी. तमन्ना की शादी पहले इंतिखाब के कजिन अफरोज से हुई थी. उसने अफरोज से विवाद के बाद उसे तलाक दे दिया था. इसके बाद अफरोज को छोड़ इंतिखाब के साथ भाग गई. इंतिखाब और परिवार के भाइयों के बीच बिहार में उसी पर मतभेद था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सगाय राज

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

कर्नाटक के एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन पर एक ड्रम के अंदर महिला का शव मिलने से हडकंप मच गया. पुलिस इसे सीरियल किलिंग से जोड़कर देख रही थी. रेलवे पुलिस ने मामले में बिहार के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. हालांकि उनका जनवरी और दिसंबर में हुई पहले की दो हत्याओं से कोई लेना देना नहीं मालूम पड़ रहा है. गिरफ्तार युवकों के नाम कमल, तनवीर और साकिब हैं. पुलिस मामले में मुख्य आरोपी नवाब समेत 5 और लोगों को तलाश कर रही है.

Advertisement

अब तक की जांच में मालूम हुआ है कि 27 साल की मृतका तमन्ना की शादी इंतिखाब से हुई थी. तमन्ना की ये दूसरी शादी थी. तमन्ना की शादी पहले इंतिखाब के कजिन अफरोज से हुई थी. उसने अफरोज से विवाद के बाद उसे तलाक दे दिया था. इसके बाद अफरोज को छोड़ इंतिखाब के साथ भाग गई. इंतिखाब और परिवार के भाइयों के बीच बिहार में उसी पर मतभेद था.

इंतिखाब का अपना भाई आरोपी नवाब बेंगलुरु में काम करता है. उसने 12 तारीख को इंतिकाब और उसकी पत्नी को कलसीपल्या में अपने घर पर दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था.

खाना खाने के बाद मारपीट हो गई. आरोपी नवाब ने इंतिखाब को घर से निकलने को कहा और तमन्ना को बिहार वापस भेजने का वादा किया. वे 8 लोग थे, ऐसे में बेबस इंतखाब बीवी को छोड़कर घर वापस चला गया. बाद में आरोपियों ने तमन्ना की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने शव को एक ड्रम में रखा और बिहार भागने की कोशिश की. उन्होंने उसके शरीर को एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन्हें पकड़ा गया हैय. ये सभी बिहार से हैं, और अन्य पांच संदिग्ध अभी भी लापता हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement