मंगलूरुः दुबई से डंबल और स्केट बोर्ड लेकर आया यात्री, कस्टम अधिकारियों ने ऐसे निकाला सोना

शातिर तस्कर आए दिन तस्करी के लिए नए-नए तरीके ईजाद करते हैं. कई बार तो उनके पैतरे देखकर कस्टम अधिकारी भी चकरा जाते हैं. भारत में सोने की तस्करी रोकने के लिए कस्टम अधिकारी चौकस रहते हैं. इसी के चलते 28 अगस्त को दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट ने को सोना तस्कर के बारे में एक इनपुट मिला था.

Advertisement
कस्टम अधिकारियों की नजरों से तस्कर के डंबल और स्केट बोर्ड बच नहीं सके कस्टम अधिकारियों की नजरों से तस्कर के डंबल और स्केट बोर्ड बच नहीं सके

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST
  • सोने की तस्करी को लेकर मिली थी गुप्त सूचना
  • कस्टम अधिकारियों ने यात्री को हिरासत में लेकर की पूछताछ
  • डंबल और स्केट बोर्ड के नट बोल्ट में छुपाया था सोना

कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलूरु एयरपोर्ट से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो बड़े ही शातिराना तरीके से सोने की तस्करी कर रहा था. लेकिन कस्टम अफसरों के सामने उसकी एक नहीं चली और वो पकड़ा गया. दरअसल, आरोपी डंबल और स्केट बोर्ड में लाखों रुपये का सोना छुपाकर ला रहा था.  

Advertisement

शातिर तस्कर आए दिन तस्करी के लिए नए-नए तरीके ईजाद करते हैं. कई बार तो उनके पैतरे देखकर कस्टम अधिकारी भी चकरा जाते हैं. भारत में सोने की तस्करी रोकने के लिए कस्टम अधिकारी चौकस रहते हैं. इसी के चलते 28 अगस्त को दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट ने को सोना तस्कर के बारे में एक इनपुट मिला था.

अधिकारियों को पता चला कि 28 अगस्त को दुबई से मंगलूरु एयर पोर्ट पर एक शख्स तस्करी का सोना लेकर पहुंचा है. अधिकारियों ने उसे सूचना के आधार पर हिरासत में लिया. लेकिन तलाशी और जांच में उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. तभी अधिकारियों की नजर उसके पास मौजूद डंबल और स्केट बोर्ड पर पड़ी. 

इसे भी पढ़ें-- नजरअंदाज कर रही थी गर्लफ्रेंड तो प्रेमी ने चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा, फिर किया सरेंडर

Advertisement

कस्टम अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने कसरत करने वाले डंबल और स्केट बोर्ड में लगे नट बोल्ट की जांच का फैसला किया. कस्टम अधिकारियों ने बाकायदा एक मिस्त्री को वहां बुलवाया. जब उसने डंबल और स्केट बोर्ड में लगे बोल्ट को तोड़ा तो उसमें से सोना निकलना शुरू हो गया.

अधिकारियों के मुताबिक डंबल और स्केट बोर्ड के एक-एक बोल्ट से कुल मिलाकर 335 ग्राम सोना बरामद किया गया. जिसकी क़ीमत 17 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और सोना ज़ब्त कर लिया गया है. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement