Karnataka Crime: अब्दुल रहमान हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, पकड़े गए आरोपियों की संख्या 11 तक पहुंची

पुलिस ने बताया कि रहमान और उनके 29 वर्षीय सहकर्मी कलंदर शफी 27 मई को कुरियाल गांव के एराकोडी इलाके में बजरी उतार रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन पर तलवार से हमला कर दिया था.

Advertisement
पुलिस ने इस मामले में अब तक 11 लोग पकड़े हैं (File Photo) पुलिस ने इस मामले में अब तक 11 लोग पकड़े हैं (File Photo)

aajtak.in

  • मंगलुरु,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुका में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिससे इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 11 हो गई है. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि नवीनतम आरोपी, अम्मुंजे गांव निवासी साहित उर्फ शाहित (24) को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस अफसर ने आगे कहा, 'साहित को अब्दुल रहमान की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जो बंतवाल ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है.'

पुलिस ने बताया कि रहमान और उनके 29 वर्षीय सहकर्मी कलंदर शफी 27 मई को कुरियाल गांव के एराकोडी इलाके में बजरी उतार रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन पर कथित तौर पर तलवार से हमला कर दिया था.

इस हमले में रहमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शफी गंभीर रूप से घायल हो गया और बच गया. गिरफ्तार संदिग्ध को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है, हालांकि घटना के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement