कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुका में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिससे इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 11 हो गई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि नवीनतम आरोपी, अम्मुंजे गांव निवासी साहित उर्फ शाहित (24) को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अफसर ने आगे कहा, 'साहित को अब्दुल रहमान की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जो बंतवाल ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है.'
पुलिस ने बताया कि रहमान और उनके 29 वर्षीय सहकर्मी कलंदर शफी 27 मई को कुरियाल गांव के एराकोडी इलाके में बजरी उतार रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन पर कथित तौर पर तलवार से हमला कर दिया था.
इस हमले में रहमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शफी गंभीर रूप से घायल हो गया और बच गया. गिरफ्तार संदिग्ध को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है, हालांकि घटना के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है.
aajtak.in