कानपुरः लड़की ने छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस से कर दी तो आरोपी ने उठाया ये खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के कानपुर (UP Kanpur) में छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपी ने लड़की के घर में आग लगा दी. आग लगने से एक गाय की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
लड़की ने छेड़छाड़ की शिकायत कर दी तो आरोपी ने उसके घर में लगा दी आग. (Representative image) लड़की ने छेड़छाड़ की शिकायत कर दी तो आरोपी ने उसके घर में लगा दी आग. (Representative image)

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST
  • आग लगने से एक गाय की मौत, दो लोग घायल
  • कानपुर पुलिस ने दर्ज किया गोहत्या का मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर (UP Kanpur) में अंबेडकर नगर क्षेत्र के बारा में एक लड़की ने छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस से कर दी तो आरोपी ने उसके घर में आग लगा दी.  27 फरवरी की मध्यरात्रि को 2 बजे घर के एक हिस्से में आग लगी देखकर पड़ोसियों ने किशोरी के परिजन को जगाया. परिजन बाहर निकले तो उनकी एक पालतू गाय की आग से जलकर मौत हो चुकी थी. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Advertisement

पीड़िता के अनुसार, वह अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी, उसी दौरान 5 लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. जब अगले दिन उसके भाई ने आरोपी के सामने जाकर विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद लड़की ने 4 आरोपियों के खिलाफ पुलिस शिकायत की, लेकिन पुलिस ने केवल एक आरोपी पिंटू को गिरफ्तार किया. उसे 3 दिनों के भीतर रिहा भी कर दिया गया.

पुलिस ने केवल 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पीड़िता के अनुसार, आरोपी पिंटू ठाकुर ने पुलिस हिरासत से छूटने के बाद उसे धमकी दी थी. आरोपी ने उसके अगले दिन घर में आग लगा दी. अब पीड़िता की ओर से 4 लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है, लेकिन परिवार का कहना है कि केवल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त डीसीपी मनीष चंद सोनकर ने कहा कि इस मामले में दो आरोपी रंजीत और पिंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ गोहत्या का मामला भी दर्ज किया है.

Advertisement

रिपोर्ट: सिमर चावला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement