राजस्थान के जोधपुर शहर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिस लड़के ने दुष्कर्म किया है उसकी नाबालिग के साथ सगाई की बात चल रही थी. पुलिस ने पॉक्सो व दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, ये मामला जोधपुर का है, जहां एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में बताया गया है कि जिस लड़के ने दुष्कर्म किया है उसकी नाबालिग के साथ रिश्ते की बात चल रही थी. इस दौरान ही उसने बहला फुसला कर नाबालिग को अपने झांसे में ले लिया. फिर उसके साथ 6 माह पूर्व दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने इसका वीडियो भी बना लिया था.
फिलहाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी सोमकरण चारण ने बताया कि एक महिला ने रिपोर्ट दी थी कि राहुल उर्फ राजू नामक युवक का उसके घर आना जाना रहता था. करीब 6 माह पहले उसने बहला फुसला कर उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया. वारदात के दिन उसकी नाबालिग बेटी घर में अकेली थी.
लेकिन इस घटना के बाद अब राहुल वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. जिसके बाद महिला ने अपनी बेटी से पूछा तब दुष्कर्म की बात सामने आई. जिस पर अब महिला की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता से शनिवार को आईपीसी की धारा- 164 के तहत बयान लिए जाएंगे.
अशोक शर्मा