विदेश में रह रहे पति ने पत्नी पर लगाया ठगी का आरोप, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

विदेश में रह रहे पति ने देश में रह रही पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अमेरिका में रहने वाले जोधपुर के रामेश्वर जांगड़ की शादी जोधपुर की ही रहने वाली सुमन के साथ हुई थी. शादी को नौ दिन बाद ही पति अमेरिका और पत्नी अपने घर चली गई थी.

Advertisement
पति ने पत्नी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप (सांकेतिक तस्वीर) पति ने पत्नी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप (सांकेतिक तस्वीर)

शरत कुमार

  • जोधपुर,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • पति ने पत्नी पर लगाया शादी के नाम पर ठगी का आरोप
  • पति ने देखी पत्नी और प्रेमी की शादी से पहले की चैट

ठगी के नाम पर शादी के किए मामले आपने देखें और सुने होंगे, ऐसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया है. जहां विदेश में रह रहे पति ने देश में रह रही पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अमेरिका में रहने वाले जोधपुर के रामेश्वर जांगड़ की शादी जोधपुर की ही रहने वाली सुमन के साथ हुई थी.

शादी के नौ दिन बाद सुमन अपने घर चली गई और रामेश्वर अमेरिका. लेकिन अब रामेश्वर के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. दर्ज कराए मुक़दमे के अनुसार पति रामेश्वर ने वहां इंस्टाग्राम पर पत्नी की प्रेमी के साथ चैट देखी.

Advertisement

ये चैट पत्नी और प्रेमी को शादी से ठीक पहले की है. पत्नी ने चैट में लिखा कि मुझे उससे शादी नहीं करनी और उससे शादी हो भी गई तो तुम्हें ही शादी करनी पड़ेगी. मैं मम्मी और माजी सा की कसम खा कर कहती हूं कि तुमने मुझे छोड़ा तो मैं ख़ुदकुशी कर लूंगी. पति का आरोप है कि यह बात सामने आने के बाद पत्नी ससुराल आकर अपनी भाभी के साथ ताला तोड़ कर सारा सामान ले गई.

इस मामले में पति की याचिका पर जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट ने पत्नी और उसकी भाभी के खिलाफ पुलिस को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं. पति के वकील ने कोर्ट मे याचिका लगाई थी कि पति अमेरिका में प्रतिष्ठित कंपनी में काम करता है. उसे 2019 मे राष्ट्रपति की तरफ से वायु साहस के एथलीट का अवार्ड भी मिल चुका है, मगर जुलाई 2019 में उसके साथ शादी के नाम पर ठगी हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement