झारखंड: मन ऊबा तो पति के पास लौटना चाहती थी प्रेमिका, प्रेमी ने रोका तो सोते समय मार डाला

झारखंड के सरायकेला जिले (Seraikela Jharkhand) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी. जब उसका मन उसके साथ रहकर भर गया तो सोते समय महिला ने अपने प्रेमी की लोहे के हथियार से हत्या (Murder) कर दी. महिला अपने पति के पास वापस जाना चाहती थी. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
पति के पास वापस जाना चाहती थी प्रेमिका, प्रेमी ने रोका तो मार डाला. (Representative image) पति के पास वापस जाना चाहती थी प्रेमिका, प्रेमी ने रोका तो मार डाला. (Representative image)

aajtak.in

  • सरायकेला,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • झारखंड के सरायकेला जिले का मामला
  • पुलिस ने महिला को उसकी ससुराल से पकड़ा

झारखंड के सरायकेला (Seraikela Jharkhand) में एक महिला ने अपने शादीशुदा प्रेमी की सोते समय हत्या (Murder) कर दी. महिला अपने पति को छोड़कर इस शादीशुदा प्रेमी के साथ रह रही थी. महिला के 4 बच्चे भी हैं. जांच में सामने आया कि महिला प्रेमी के साथ रहकर मन ऊब गया था, इसलिए वह वापस अपने पति के पास जाना चाहती थी. पुलिस ने महिला को उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सरायकेला जिला अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के रूगड़ी के रहने वाले प्रीतम बंसियार की रात के वक्त सोते समय उसकी प्रेमिका पूर्णिमा देवी ने दाऊली (लोहे का हथियार) से मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद महिला वहां से फरार हो गई. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मृतक जिस महिला के साथ रह रहा था, वह गायब है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मृतक की प्रेमिका पूर्णिमा देवी को उसके घर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पाटपुर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रीतम बंसियार शादीशुदा होने के बावजूद चौका के रूगड़ी में प्रेमिका पूर्णिमा देवी के साथ रह रहा था.

Advertisement

3 साल से प्रेमिका के साथ रह रहा था प्रीतम

प्रीतम पिछले तीन वर्षों से प्रेमिका के साथ रिलेशन में था. प्रेमिका भी शादीशुदा थी. कुछ दिनों से प्रेमिका पूर्णिमा देवी अपने प्रेमी प्रीतम को छोड़कर अपने पति मंगल सिंह मुंडा के पास वापस जाना चाह रही थी, जिसका प्रीतम विरोध कर रहा था. इससे नाराज होकर पूर्णिमा देवी ने सोते हुए लोहे के वजनदार हथियार से प्रीतम की हत्या कर दी. पुलिस ने पूर्णिमा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिमा को जेल भेजा जा रहा है.

रिपोर्टः मनीष कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement