प्रेम प्रसंग में युवक को उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो जांच में जुटी पुलिस

झारखंड के पलामू में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा गावं में प्रेम प्रसंग में एक प्रेमी को पेड़ से लटकाकर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
Man beaten in palamu Man beaten in palamu

सत्यजीत कुमार

  • पलामू,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • शख्स को उल्ट लटकाकर मारपीट
  • वीडियो वायरल हुआ तो जांच में जुटी पुलिस

झारखंड में मंगलवार को ही विधानसभा ने मॉब लिंचिंग प्रिवेंशन बिल 2021 रेक्टिफाई किया है, लेकिन कानून का कोई खौफ भीड़ में नही है. इस बार मामला पलामू का है जहां लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा गावं में प्रेम प्रसंग में एक प्रेमी को पेड़ से लटकाकर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

दरअसल, पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है. वैसे यह मामला पांच-छह दिन पुराना है, लेकिन बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद लेस्लीगंज पुलिस सक्रिय हो गई है. 

हालांकि, इस संबंध में पुलिस के पास किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, परंतु पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर छानबीन में जुट गई है.  एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी आज ही मिली है. एक वीडियो हाथ लगी है. इसके बाद लेस्लीगंज अफसर इंचार्ज (थाना प्रभारी) को इस मामले में तहकीकात करने को बोला गया है.  तहकीकात में यह पता चल रहा है कि आरोपी के परिवार वाले सामने नहीं आना चाहते हैं पर फिर भी वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक के साथ मारपीट हुई है और इस पर कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी.

Advertisement

इधर, लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि पीड़ित का घर सतबरवा के झाबर इलाके में है. उससे संपर्क किया गया है. वह शिकायत करने से घबरा रहा है. उसके घर पर जाकर मामले में बयान लिया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि शुरूआती छानबीन में सामने आया है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. युवक और युवती को गांव वालों ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद युवक की पिटाई की गयी. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने प्रेम प्रसंग और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर उसके साथ मारपीट की है. युवक के साथ में एक अन्य युवक भी था, जो ग्रामीणों के चंगुल से भाग निकला था. उक्त युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ताबर गांव के एक युवक के रूप में हुई है.

(इनपुट- करुणाकरण)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement