झारखंडः 2500 रुपये की खातिर कलयुगी बेटे ने किया पिता का मर्डर, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा

हत्या की यह वारदात गुमला के सदर थाना क्षेत्र की है. जहां गिडरा गांव में सुबह 4 चार बजे कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को कुदाल से काटकर मौत की नींद की सुला दिया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपी महादेव उरांव को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी पुत्र महादेव को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी पुत्र महादेव को गिरफ्तार कर लिया है

सत्यजीत कुमार

  • गुमला,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST
  • जमीन बेचकर हिस्से में आए थे 2500 रुपये
  • पिता से पैसे को लेकर हो रहा था विवाद
  • गुस्से में आकर कुदाल से कर दिया हमला

झारखंड के गुमला में एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने 2500 रुपये की खातिर अपने पिता को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. आरोपी बेटे ने एक कुदाल से अपने पिता को काट कर उसकी हत्या की. इससे पहले कि वो कत्ल करके वहां से भाग पाता, ग्राणीणों ने उसे दबोच लिया. फिर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Advertisement

हत्या की यह वारदात गुमला के सदर थाना क्षेत्र की है. जहां गिडरा गांव में सुबह 4 चार बजे कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को कुदाल से काटकर मौत की नींद की सुला दिया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपी महादेव उरांव को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. 

पुलिस के मतुबाकि आरोपी महादेव के पिता बहुरा उरांव ने एक जमीन बेची थी. जिसकी एवज में उसे 5200 रुपये मिले थे. जिसमें पिता-पुत्र दोनों का हिस्सा था. बेटे को 2500 रुपये मिलने थे. बुधवार की अल सुबह 4 बजे बहुरा उरांव की इकलौते बेटे महादेव उरांव से पैसों को लेकर नोकझोंक हो गई. 

ज़रूर पढ़ें-- गाजियाबादः पत्नी के मायके जाने की जिद से नाराज पति ने उठाया खौफनाक कदम

इस बात बेटा महादेव इतना आक्रोशित हो गया कि उसने कुदाल से काटकर अपने पिता की हत्या कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी महादेव उरांव को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. सदर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर बहुरा की लाश कब्जे में ली और उसे जांच के लिए भेज दिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मानें तो महादेव ने नशे की हालत में पिता की हत्या कर दी. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

(इनपुट- मुकेश सैनी, गुमला)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement