प्रेमिका के गर्भपात के लिए नहीं थे पैसे, बुजुर्ग महिला से की लूट, लेकिन ऐसे खुल गई पोल

अस्पताल ने गर्भपात के लिए 30 हजार रुपए मांगे. दोनों पैसे के लिए काफी परेशान थे और बदनामी के डर से पूरी बात अपने घर वालों को नहीं बताना चाहते थे. ऐसे में दोनों ने साथ मिलकर किसी महिला के साथ लूट की योजना बना डाली. योजना थी कि महिला के साथ लूट करना आसान होगा और लूट 30 हजार से अधिक की नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
महिला से लूट करने वाला कपल गिरफ्तार महिला से लूट करने वाला कपल गिरफ्तार

सत्यजीत कुमार / आकाश कुमार

  • रांची ,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST
  • रांची में बुजुर्ग महिला से प्रेमी जोड़े ने की लूट
  • प्रेमी जोड़े को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड की राजधानी रांची से लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां लूट कांड को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया गया ताकि एक लड़की का गर्भपात कराया जा सके. मामले में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.. 

बुजुर्ग महिला के साथ की लूट 

दरअसल, 21 अप्रैल को एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. बुजुर्ग महिला से 19 हजार रुपये, मोबाइल और पर्स लूट लिया गया. लूट की वारदात को अंजाम देने में 2 लोग शामिल थे, जिसमें एक लड़की भी थी.

Advertisement

बुजुर्ग महिला ने बरियातू थाना में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच के लिए जब पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन पता की तो वह धुर्वा इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति का निकला. 

हिरासत में लिए शख्स ने बताई चौंकाने वाली कहानी 

पुलिस जब उस व्यक्ति के पास पहुंची और उसे हिरासत में लिया तो उसने बताया कि यह मोबाइल (महिला से लूटा हुआ) अमन नाम के लड़के ने उसे दिया है. इसके बदले उसने कुछ पैसे भी लिए हैं.

उसने बताया कि अमन ने उससे कहा कि उसे पैसे की सख्त जरूरत है. वह उसका मोबाइल रख ले और जब उसके पास पैसे हो जाएंगे तब वह मोबाइल उससे वापस ले लेगा. इसी बीच बरियातू पुलिस की टीम ने अमन को उसके सदर थाना क्षेत्र स्थित घर से धर दबोचा. अमन ने जो कहानी बताई वो बेहद चौंकाने वाली थी. 

Advertisement

लड़की के लिए की थी लूट 

पूछताछ में अमन ने बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता है. इस बीच दोनों में शारीरिक संबंध बन गए, जिसकी वजह से लड़की का गर्भ ठहर गया. गर्भ ठहरने की बात सामने आने के बाद लड़की और अमन काफी डर गए. दोनों ने यह तय किया कि वह किसी निजी अस्पताल में जाकर गर्भपात करा लेंगे. 

अस्पताल ने गर्भपात के लिए 30 हजार रुपए मांगे. दोनों पैसे के लिए काफी परेशान थे और बदनामी के डर से पूरी बात अपने घर वालों को नहीं बताना चाहते थे. ऐसे में दोनों ने साथ मिलकर किसी महिला के साथ लूट की योजना बना डाली.

योजना थी कि महिला के साथ लूट करना आसान होगा और लूट 30 हजार से अधिक की नहीं होनी चाहिए. 21 अप्रैल को एक बुजुर्ग महिला जब बैंक से बाहर निकल रही थी तब दोनों ने मिलकर उसका पर्स लूट लिया. पर्स में 19 हजार रुपये, मोबाइल के साथ कुछ जरूरी कागजात थे. 

फिलहाल प्रेमी अमन की मदद करने वाली प्रेमिका को भी बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़की ने बताया कि जिस बदनामी के डर से दोनों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद उसी वजह से हुई गिरफ्तारी ने दोनों को और बदनाम कर दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement