UP News: झांसी के एक बांध से 3 लड़कियों शव मिलने से हड़कंप मच गया है. शनिवार के दिन स्थानीय लोगों को पानी में तैरते शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
यह पूरा मामला झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील का है. यहां सपरार डैम में तीन अज्ञात लड़कियों के शव मिले हैं. दरअसल, पहले आसपास के लोगों को एक लड़की की लाश पानी में दिखाई दी. पुलिस ने मौके पर जाकर शव निकलवाया और पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया.
लेकिन तभी उन्हें सूचना मिली कि इसी डैम में दो और लड़कियों के भी शव मिले हैं. सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण चौरसिया, पुलिस बल के साथ फिर से मौके पर पहुंचे. उन्होंने तैराकों की मदद से उन दो लड़कियों के भी शव बाहर निकलवाए. फिर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. लड़कियों के तीन शव इस तरह मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
शरीर पर चोट के निशान नहीं
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि एक लड़कियों की उम्र 25, 20 और 18 साल के करीब है. तीनों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.
SSP के मुताबिक, हो सकता है कि ये शव पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से बहकर यहां पहुंचे हों. बाकी मामले की जांच की जा रही है. टीकमगढ़ जिले से लेकर आसपास के जिलों में भी सूचना दे दी गई है. जल्द ही तीनों मृतक लड़कियों की शिनाख्त हो जाएगी. झांसी पुलिस ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है.
aajtak.in