राजस्थानः नाबालिग संग दुष्कर्म का आरोपी जज गिरफ्तार, पीड़ित बच्चे से मिले DM और SP

बच्चे का कहना है कि जब उसके शरीर में दर्द होने लगा, तब उसने मां को पूरा घटनाक्रम समझाया. लेकिन उस शिकायत के बाद से ही जज की ओर से बच्चे और उसके परिवार को धमकी दी जाने लगी. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • टेनिस खेलने के बहाने नाबालिग बच्चे के साथ यौन शोषण
  • DM-SP पीड़ित बच्चे के घर गए, इंसाफ का भरोसा दिलाया
  • मामला सामने आने के बाद निलंबित किए गए आरोपी जज

राजस्थान के भरतपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनात एक जज पर 14 साल के बच्चे के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगने के बाद आरोपी जज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच अधिकारी और सिटी सीओ सतीश वर्मा जज को जयपुर से भरतपुर लेकर जा रहे हैं.

नाबालिग बच्चे के साथ दुष्कर्म के मामले में जज को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर पीड़ित बच्चे की हालत खराब हो गई है. सीडब्ल्यूसी के आदेश के बाद इलाज के लिए घर पर ही चिकित्सक को नियुक्त किया गया है.

Advertisement

इस बीच जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने घर पहुंचकर पीड़ित बच्चे तथा उसके परिजनों को आरोपी जज पर कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया.

मामला सामने आने के बाद जज ने दी धमकी

भरतपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनात आरोपी जज पर नाबालिग बच्चे के साथ यौन शोषण करने के आरोप लगने के अलावा यह भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने जुर्म सामने आने के बाद बच्चे और उसके परिवार को डराया-धमकाया भी है. मामला सामने आने के बाद जज को नौकरी से निलंबित कर दिया गया है और मुकदमा भी दर्ज हो गया है.

इसे भी क्लिक करें --- 'आरोपी हीं नहीं, शिकायतकर्ता भी हो जाते हैं लापता', जजों के सामने बोले महाराष्ट्र के सीएम

मामला राजस्थान के भरतपुर क्षेत्र का है जहां पर आरोपी जज ने टेनिस खेलने के बहाने 14 साल के बच्चे के साथ गलत काम किए. पीड़ित बच्चे के मुताबिक जब वो स्टेडियम में टेनिस खेलने जाता था, तब आरोपी जज उसे अपनी बातों में फंसाता और फिर अपने घर ले जाता. बच्चे ने ये भी बताया कि उसके साथ जज ने 'गलत काम' किया था. कई दिनों तक ऐसा चलता रहा और बच्चे पर किसी को कुछ ना बताने का दवाब था.

Advertisement

बच्चे का कहना है कि जब उसके शरीर में दर्द होने लगा, तब उसने मां को पूरा घटनाक्रम समझाया. लेकिन उस शिकायत के बाद से ही जज की ओर से बच्चे और उसके परिवार को धमकी दी जाने लगी. 

पूरे प्रकरण में एक वीडियो भी सामने आया जिसमें आरोपी जज पीड़ित के घर जाकर माफी मांग रहा है. कह रहा है कि इस घटना को भुला दिया जाए और उसे भी माफ कर दिया जाए. लेकिन उस वीडियो सामने आने के बाद ही जज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement