गाजा के खान यूनिस में हुए इजरायली हमले में 30 लोगों की मौत हो गई. इसमें एक डॉक्टर के 10 में से 9 बच्चों की मौत हो गई. डॉक्टर का एक बच्चा और पति गंभीर रूप से घायल हैं. कई देशों ने इजरायल की कड़ी आलोचना की है. गाजा के फिलिस्तीनियों पर इजरायल का कहर जारी है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज हर जगह बमबारी कर रही है. यहां तक कि स्कूलों, अस्पतालों और रिफ्यूजी कैंपों को भी नहीं बख्शा जा रहा है.
इस बीच इजरायली सेना ने ख़ान यूनिस में नासर अस्पताल पर भीषण बमबारी की है. इसमें अस्पताल के एक डॉक्टर अल्ला अल-नज्जर के 10 में से 9 बच्चे मारे गए. डॉक्टर अल्ला अल-नज्जर का एक बच्चा और पति इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हमले को लेकर गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीडियो भी जारी किया है, जिसमें ख़ान यूनिस में हुए हमले के बाद मलबे से शवों को बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है.
डॉक्टर अल-नज्जार नासर अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी ड्यूटी पर थीं. उनको जैसे ही हमले की सूचना मिली, वो बदहवासी में घर की ओर दौड़ीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उनके सपनों का आशियाना अब सिर्फ मलबा और धुएं का ढेर बन चुका था. उस मलबे के नीचे उनके बच्चों की लाशें दफन हैं. उनके पति हम्दी अल-नज्जार और 11 साल का बेटा अडम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मरने वाले बच्चों की उम्र महज़ 7 महीने से लेकर 12 साल के बीच थी. इस दर्दनाक हमले के बाद ग़ज़ा में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय प्रशासन अब भी दो बच्चों के शव मलबे से निकालने की कोशिश कर रहा है. डॉ. अल-नज्जार की भतीजी समाह अल-नज्जार ने बताया कि धमाके इतने ज़बरदस्त थे कि सब कुछ अंधकार में डूब गया. इजरायल ने दो बड़े बम मारे थे.
हालांकि, इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा कि यह इलाका एक सक्रिय युद्ध क्षेत्र है. ऑपरेशन से पहले नागरिकों को वहां से निकलने की चेतावनी दी गई थी. सेना ने निर्दोषों की मौत की जांच की बात कही है. इजरायली हमले के बाद कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों और देशों ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. पिछले 24 घंटों में 100 से ज्यादा जगहों पर किए गए इजरायली हमलों में कम से कम 44 फिलिस्तीनियों की जान गई है.
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इस युद्ध में अब तक 53,901 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1 लाख से अधिक घायल हुए हैं. केवल मार्च 2025 से अब तक 3,747 लोगों की मौत हो चुकी है. लाखों लोग भूख, बीमारी और बेघरी की मार झेल रहे हैं. हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों को मार डाला और 251 को बंधक बना लिया था. इसके जवाब में इजरायल ने जंग शुरू किया.
aajtak.in