MP: पति ने पत्नी का मोबाइल चार्जर की केबल से गला घोंटा, फिर खुद लगाई फांसी, सामने आई ये वजह

Indore News: इंदौर में रंगपंचमी के दिन एक पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
मृतक पति और पत्नी. मृतक पति और पत्नी.

रवीश पाल सिंह

  • इंदौर,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST
  • इंदौर से सामने आई दर्दनाक वारदात
  • पति ने पत्नी को चरित्र शंका में मारा

इंदौर में मंगलवार को जहां एक ओर रंगपंचमी की धूम मची थी, वहीं दूसरी ओर इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां एक ठेकेदार ने मोबाइल चार्जर की केबल से पहले तो अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

पुलिस के मुताबिक, रंगपंचमी के दिन बच्चों के घर से बाहर निकलते ही ठेकेदार ने ये कदम उठाया. पति को पत्नी के चरित्र पर शंका थी, इस वजह से दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. वहीं पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है, ''पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर रहा हूं.'' फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

दरअसल, रंजीत एक कंट्रक्शन ठेकेदार थे. रंजीत ने अपनी ही पत्नी संतोषी बाई की चार्जर की केबल से गला घोंटकर हत्या की और फिर खुद ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के वक्त दोनों ही मृतकों के मासूम बच्चे सौरभ (14) और बेटी निधि (10) रंगपंचमी पर घर के बाहर होली खेल रहे थे. बच्चों ने अंदर आकर देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी. 

घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 

(इंदौर से धर्मेंद्र का इनपुट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement