Muzaffarpur: बड़े भाई ने छोटे का काटा गला, बचाने गई भाई की पत्नी पर भी किया हमला

ये घटना मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के चौकियां गांव की है. जहां देर रात जमीनी विवाद में बाबूलाल राय ने अपने छोटे भाई कपिल देव राय की गर्दन काटकर हत्या कर दी. बचाने गई उसकी पत्नी राजकली देवी को भी घायल कर दिया.

Advertisement
बड़े भाई ने छोटे भाई का काटा गला, बचाने गई भाई की पत्नी पर भी किया हमला. बड़े भाई ने छोटे भाई का काटा गला, बचाने गई भाई की पत्नी पर भी किया हमला.

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • आरोपी अपने परिवार के साथ फरार
  • संपत्ति हड़पना चाहता था आरोपी
  • ये घटना मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र की है

बिहार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी. बचाने गई भाई की पत्नी पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने बाद आरोपी अपने परिवार के साथ फरार हो गया.

ये घटना मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के चौकियां गांव की है. जहां देर रात जमीनी विवाद में बाबूलाल राय ने अपने छोटे भाई कपिल देव राय की गर्दन काटकर हत्या कर दी. बचाने गई उसकी पत्नी राजकली देवी को भी घायल कर दिया. वहीं, घटना के बाद आरोपी परिवार के साथ फरार हो गया है. करीब छह घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में लाया गया. जहां से कपिलदेव राय की हालत नाजुक देख डॉक्टर्स ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मृतक कपिलदेव राय की पत्नी ने बाबूलाल राय सहित छह लोगों को नामजद किया है. पुलिस ने बयान दर्ज कर बरुराज थाने को भेज दिया है. मृतिका की पत्नी ने बताया कि उसका कोई बच्चा नहीं होने के कारण आरोपियों की नजर उसकी संपत्ति पर थी. जिसमें उसके जेठ बाबूलाल राय ने अपने परिवार के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. वहीं बचाने गए हम लोगों को भी घायल कर दिया.

वहीं पूरे मामले पर एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी सब एसआई सुमन जी झा ने बताया कि बरुराज थाना का मामला है. जमीनी विवाद में आरोपी बाबूलाल राय ने परिवार के साथ मिलकर कपिल देव राय की हत्या कर दी है. बयान हो गया है. आगे की कार्रवाई के लिए बरुराज थाना को भेजा जा रहा है.

Advertisement

(इनपुट-मणिभूषण शर्मा)

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement