MP: नाबालिग ने सिर पर मारा डंडा, फिर नर्मदा नदी के बीच में ले जाकर बहा दिया

6 मार्च को जबलपुर के बेलखेड़ा थाना के जुगपुरा में रहने वाला 10 साल का राजा लापता हो गया था. घर वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जब गांव वालों से पूछताछ की तो पता चला कि लापता होने वाली शाम राजा, पड़ोस में रहने वाले 15 साल के नाबालिग लड़के के साथ देखा गया था.

Advertisement
प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र

रवीश पाल सिंह

  • जबलपुर,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • पुलिस ने पहले ही नर्मदा नदी से शव बरामद कर लिया था
  • हत्या करने वाले नाबालिग की उम्र 15 साल
  • नाबालिग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कत्ल की ऐसी घटना सामने आई है जिसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया, क्योंकि बेहद शातिराना तरीके से कत्ल करने वाला महज़ 15 साल का एक नाबालिग है, जिसने अपने पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, 6 मार्च को जबलपुर के बेलखेड़ा थाना के जुगपुरा में रहने वाला 10 साल का राजा लापता हो गया था. घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जब गांव वालों से पूछताछ की तो पता चला कि लापता होने वाली शाम राजा पड़ोस में रहने वाले 15 साल के नाबालिग लड़के के साथ देखा गया था.

Advertisement

इस पर पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो शुरुआत में उसने पुलिस को भटकाने की कोशिश तो की लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने जुर्म कबुल कर लिया. आरोपी नाबालिग ने बताया कि उसने ही राजा को नर्मदा नदी में डुबाया है. आरोपी नाबालिग ने बताया कि राजा की बहन से उसकी बातचीत होती है, जिसके बारे में राजा अक्सर अपने घर वालों को यह बात बताने की धमकी देता था. बदले में वह कई बार पैसे भी लेता था और कई बार गेम खेलने के लिए उसका मोबाइल भी ले लेता था.

इससे परेशान होकर आरोपी नाबालिग ने राजा को नर्मदा किनारे बुलाया और उसके सिर पर जोर से बांस का डंडा दे मारा. जब राजा अचेत हो गया तो नाबालिग आरोपी ने छोटी सी नाव में उसे बैठाया और नर्मदा नदी के बीचो बीच जाकर उसे बहाव में फेंक दिया. आपको बता दें कि राजा की लाश पुलिस ने पहले ही नर्मदा नदी से बरामद कर ली थी. 

Advertisement

बहरहाल पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जहां से उसे बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा. लेकिन एक नाबालिक 15 साल के बच्चे ने जिस तरह से इस हत्याकांड को बेहद ही शातिर तरीके से अंजाम दिया है उससे पुलिस के आला अधिकारी भी हैरान हैं कि युवक को इस तरह से घटना को अंजाम देने का आइडिया आया कैसे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement