UP: महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, शव कुएं में फेंका

फतेहपुर जिले से एक हत्या मामला सामने आया है. जहां पर शादी के बाद से ससुराल में रह रहे युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि शख्स की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
महिला ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या महिला ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

नीरज श्रीवास्तव

  • फतेहपुर,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • महिला ने पति को मौत के घाट उतारा
  • प्रेमी संग मिलकर महिला ने किया पति का मर्डर
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरप्तार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हत्या मामला सामने आया है. जहां पर शादी के बाद से ससुराल में रह रहे युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि शख्स की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की. हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की फिर पूरा मामला खुलकर सबके सामने आया. महिला ने बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Advertisement

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा
 
यह मामला जिले के औंग थाना क्षेत्र के अकबर खेड़ा गांव का है, यह  रहने वाली उमा देवी की शादी सिंकू लोधी से चार साल पहे हुई थी. शादी के बाद से मृतक युवक सिंकू लोधी अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रहने लगा. इसी बीच मृतक की पत्नी का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया. मृतक ने अपनी पत्नी को कई बार सामझाने का प्रयास किया. लेकिन वो नहीं मानी फिर 10 नवंबर की रात को सोते समय पत्नी ने डंडा से सिर पर वार कर अपने पति को बेहोश किया फिर प्रेमी राज कुमार पासी ने कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर एक कुंए में फेंक दिया. 

Advertisement

इस घटना के बाद गांव लोग बेहद हैरान हैं, ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा होगा कि एक पत्नी अपने पति की हत्या करेगी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.  

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई दिलीप कुमार ने थाने पर सूचना दी कि उसके भाई सिंकूजो अपने ससुराल में रह रहा था उसकी हत्या कर शव को कहीं छुपा दिया है. इस सूचना पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर के पुलिस द्वारा छानबीन की गई तो पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मारकर कुंए में फेंक दिया. आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद करते हुए फोरेंसिक एविडेंस हासिल किए और दोनों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement