दिल्ली में पकड़े गए हिमांशु भाऊ गैंग के तीन गुर्गे, बड़ी वारदात की साजिश नाकाम

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमांशु भाऊ गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई है. आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

Advertisement
रोहिणी में स्पेशल सेल की कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार बरामद. (File Photo: ITG) रोहिणी में स्पेशल सेल की कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार बरामद. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके में देर रात ऑपरेशन चलाकर कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से राजधानी में एक बड़ी आपराधिक घटना को होने से पहले ही रोक लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, यह गिरफ्तारियां 3 जनवरी को की गईं. स्पेशल सेल को इनपुट मिला था कि हिमांशु भाऊ के निर्देश पर उसके गैंग के कुछ सदस्य अवैध हथियारों के साथ शहर में घूम रहे हैं. वे लोग किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई.

Advertisement

वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और एक विशेष टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने 3 जनवरी की रात रोहिणी सेक्टर 31 और 36 के बीच सड़क पर जाल बिछाया. रात करीब 10.15 बजे तीनों आरोपी एक काली मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे. पुलिस ने उन्हें जांच के लिए रुकने का इशारा किया.

इसके बाद आरोपियों ने भागने की कोशिश करने लगे. हालांकि, कुछ ही देर की हाथापाई के बाद तीनों को काबू में कर लिया गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से एक-एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए. कानूनी प्रक्रिया के बाद सभी हथियार और गोला-बारूद जब्त कर लिए गए. 

पुलिस ने बताया कि पूरी रिकवरी की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है, क्योंकि वे इसके मालिकाना हक या रजिस्ट्रेशन से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके. इस मामले में FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुनीत (23) और अनिकेत (21) के रूप में हुई है, जो हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं. तीसरे आरोपी मोहित (24) की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुर डबास निवासी के रूप में हुई है. FIR के मुताबिक, तीनों बवाना में दर्ज एक मामले में भी वांछित थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement