गुरुग्राम: अज्ञात बदमाशों ने इंस्पेक्टर को मारी गोली, हमलावर फरार

हरियाणा पुलिस को जैसे ही इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमले की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंच गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
इंस्पेक्टर पर चलाई गोली (फोटो- आजतक) इंस्पेक्टर पर चलाई गोली (फोटो- आजतक)

तनसीम हैदर

  • गुरुग्राम,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST
  • गुरुग्राम में अपराधियों के हौसले बुलंद
  • पुलिस इंस्पेक्टर पर किया जानलेवा हमला
  • गोली मारकर मौके से फरार हुए बदमाश

गुरुग्राम, जिसे लोग साइबर सिटी के नाम से भी जानते हैं, इन दिनों क्राइम सिटी बनता जा रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस वाले भी महफूज नहीं हैं. रविवार शाम को पालम विहार इलाके में अज्ञात बदमाशों ने नेवल कमांडो में तैनात एक इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली इंस्पेक्टर के कंधे को छूती हुई निकल गई. हालांकि यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. 

Advertisement

हरियाणा पुलिस को जैसे ही इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमले की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंच गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुट गई है. इस हमले में घायल इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

नेवल कमांडो में तैनात सोनू मलिक रविवार को अपने निजी कार्य से गुरुग्राम आए थे. देर शाम जब वह अपना कार्य खत्म कर पालम विहार से अपने घर जाने के लिए निकले तो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. अचानक हुए हमले से इंस्पेक्टर सोनू बचाव के लिए एक ऑफिस की तरफ दौड़े, लेकिन एक गोली उनके कंधे को रगड़ती हुई निकल गई.

इंस्पेक्टर पर हमला करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. पॉश इलाके में एक इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए. एक सीसीटीवी में बदमाश भागते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि वह बदमाशों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेज देंगे. 

Advertisement

इस घटना से एक बात तो साफ है कि साइबर सिटी में बदमाशों को खाकी का खौफ नहीं रह गया है. तभी तो बदमाश खुलेआम इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला कर आसानी से फरार हो जा रहे हैं. ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा राम भरोसे ही नजर आ रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement