UP: बीजेपी का झंडा लेकर 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा शख्स, छह घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शख्स पारिवारिक व सामाजिक समस्याओं की वजह से भाजपा का झंडा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाने की कोशिश की. यह हाईवोल्टेज ड्रामा करीब 6 घंटे तक चलता रहा.

Advertisement
बीजेपी का झंडा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा शख्स. बीजेपी का झंडा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा शख्स.

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बारिश के बीच एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने 5 से 6 घंटे तक प्रशासन की नींद उड़ाए रखी. दरअसल, कुछ पारिवारिक और सामाजिक मांग को लेकर एक व्यक्ति हाथों में बीजेपी का झंडा लेकर 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया और मांगें पूरी न होने की स्थिति में टंकी से कूदने की धमकी देता रहा.

Advertisement

सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अफसरों ने समझाने को कोशिश की. करीब 6 घंटे तक हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा. लोगों के समझाने पर व्यक्ति नीचे उतरा.

हरदोई के शहर कोतवाली इलाके में विभूति नगर मोहल्ले में बनी पानी की टंकी पर पवन नाम का अधेड़ उम्र का व्यक्ति हाथों में बीजेपी का झंडा लेकर 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों की नजर पड़ी तो सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और पवन से मोबाइल पर बातचीत कर समझाने की कोशिश की, लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था.

इस दौरान अफसरों ने पवन की पत्नी, भाई और मां को भी बुलाया, इसके बाद वह कूदने की धमकी देने लगा. काफी देर तक प्रशासनिक अधिकारी और मोहल्ले के लोग समझाते रहे. करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद पवन नीचे उतरने को राजी हुआ. 

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि पवन ने पारिवारिक और सामाजिक समस्याओं को लेकर ऑनलाइन शिकायत की थी, जिसकी वजह से वह पानी की टंकी पर चढ़ा. पवन की शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा. पानी की टंकी से नीचे उतरने के बाद पुलिस पवन को कोतवाली लेकर गई है.

नगर मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता ने कहा कि पवन अपने परिवार से क्षुब्ध नजर आ रहे थे. पवन के पिता सौतेले पिता हैं. इनको घर में तवज्जो नहीं मिलती है. मानसिक रूप से कुछ परेशान थे, इन्हें समझाने का प्रयास किया गया है. इस संबंध में पवन के परिवार से बात की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement