Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या के पास मिलीं 5 करोड़ की 2 घड़ियां, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम ने जब्‍त की

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर उस समय रोक लिया गया, जब उनके पास पांच करोड़ कीमत की दो घड़ियां मिलीं. वह यूएई में आईसीसी टी-20 विश्‍वकप में हिस्‍सा लेने के बाद भारत वापस लौटे थे.

Advertisement
हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई ,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST
  • हार्दिक पंड्या के पास मिली महंगी घड़ी
  • कस्‍टम कर रही है मामले की जांच
  • हार्दिक के पास नहीं था कोई बिल

Hardik Pandya 5 crore watch: यूएई (UAE) में आईसीसी टी-20 विश्‍व कप (ICC T-20 World Cup) में भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा और उसकी स्‍वदेश वापसी हो गई है. टीम के सदस्‍यों की भी वतन वापसी हो रही है.

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या की कस्‍टम विभाग ने जांच की, इस दौरान उनके पास से 5 करोड़ रुपए की दो घड़ियां मिली हैं. जब हार्दिक पंड्या से इन घड़ियों के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

Advertisement

हार्दिक पंड्या के पास इन घड़ियों से जुड़ा कोई बिल भी नहीं था. इसके बाद हार्दिक से कस्‍टम विभाग ने घड़ियां ले लीं. इनको अपने कब्‍जे में ले लिया है. इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी है.

This wasn’t how we wanted our World Cup campaign to go. We fell short but we will work twice as hard to repay the faith and support shown to us by our fans. Thank you to everyone who cheered us on at the stadiums and everyone back home 🙏 🇮🇳 pic.twitter.com/n8ZnHhEm6H

— hardik pandya (@hardikpandya7) November 9, 2021

इससे पहले नवम्‍बर 2020 में हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के पास से भी लग्‍जरी घड़ियां मिली थीं. उन्‍हें तब डायरेक्‍टरेट ऑफ रेवेन्‍यू इंटेलीजेंसी (DRI) के अधिकारियों ने रोक लिया था. जिसके बाद इस मामले को कस्‍टम विभाग को सौंप दिया गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement