झारखंडः गाड़ी खड़ी करने से मना करने पर इंस्पेक्टर ने बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड को दौड़ाकर पीटा

पुलिस अधिकारी ने एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड की जमकर पिटाई कर दी. बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने पुलिस अधिकारी को दुकान के सामने गाड़ी लगाने से मना किया.

Advertisement
घटना सीसीटीवी में कैद घटना सीसीटीवी में कैद

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • हजारीबाग की है सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की घटना
  • इंस्पेक्टर के साथ थे और लोग, घटना सीसीटीवी में कैद 

कोरोना काल में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया था. पुलिस की हर तरफ तारीफ हो रही थी. अब झारखंड में एक पुलिस अधिकारी का बर्बर चेहरा सामने आया है. झारखंड के हजारीबाग जिले में एक पुलिस अधिकारी की गुंडागर्दी सामने आई है. पुलिस अधिकारी ने एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड की जमकर पिटाई कर दी. बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने पुलिस अधिकारी को दुकान के सामने गाड़ी लगाने से मना किया था.

Advertisement

बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड के मना करने पर पुलिस अधिकारी इतना उखड़ा कि उसने मारपीट करनी शुरू कर दी. पुलिस अधिकारी इतने पर ही नहीं रुका. पुलिस अधिकारी ने बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड को डराया और धमकाया भी. जानकारी के मुताबिक हजारीबाग शहर के ओकनी में चतरा स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर मंजीत सिंह अपने परिचित के साथ होटल में खाना खाने गए थे.

पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड

बताया जाता है कि जब वे खाना खाने होटल पहुंचे तो वहां के एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड ने दुकान के सामने गाड़ी लगाने से मना किया. सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि आगे जाकर गाड़ी लगाएं. उतने में ही आगबबूला हुए इंस्पेक्टर ने गार्ड को धमकाया और उसके बाद कुछ लोगों के साथ मिल कर उसके साथ मारपीट की. बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि उन्होंने जब हाथ उठाया तो उसने कहा कि अगर आपके बराबर ओहदे का व्यक्ति होता तो क्या आप उसके साथ ऐसा करते?

Advertisement

सिक्योरिटी गार्ड ने जब ये कहा तब इंस्पेक्टर मंजीत सिंह आगबबूला  हो गए और कुछ लोगों के साथ मिलकर उसे दौड़ाकर पीटा. साथ ही यह धमकी भी दी कि तुम मुझे जानते नहीं हो. इंस्पेक्टर के साथ के ही एक व्यक्ति ने यह भी कहा कि इसे जंगल में ले जाकर 10 दिन छोड़ देते हैं तब इसकी अक्ल ठिकाने आएगी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement