गुरुग्राम: मां-बाप से मारपीट के बाद जीजा को पिकअप से कुचलने की कोशिश, वारदात CCTV में कैद

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों को देखें तो पता चलता है कि पिकअप सवार युवक ने एक के बाद एक 3-4 बार कुचलने की कोशिश की.

Advertisement
घटना का सीसीटीवी फुटेज (ANI) घटना का सीसीटीवी फुटेज (ANI)

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • जीजा को पिकअप गाड़ी से कुचलने की कोशिश
  • CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
  • 3-4 बार कुचलने की कोशिश की.

हरियाणा के गुरुग्राम में एक शख्स द्वारा पहले मां-बाप के साथ मारपीट की गई, उसके बाद जीजा को पिकअप गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई. यह खौफनाक वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर-9 इलाके के बालाजी अस्पताल, जहां पारिवारिक झगड़े के चलते युवक ने पहले अपने मां-बाप के साथ मारपीट की और जब युवक का जीजा अपने ससुर को गंभीर हालत में बालाजी अस्पताल लेकर आया, तब गुस्से में पागल साले ने अपने जीजा और अस्पताल के गार्ड और स्वीपर को कुचलने की नाकाम कोशिश तक को अंजाम दे डाला. बहरहाल, पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

इस सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों को देखें तो पता चलता है कि पिकअप सवार युवक विकास ने एक के बाद एक तीन बार कुचलने की कोशिश की. अस्पताल के बाहर मौजूद जीजा कृष्ण कटारिया पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. गनीमत रही कि इस खौफनाक हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, ये घटना किसलिए अंजाम दी गई, इसकी जांच जारी है. 

मामले में अस्पताल के डायरेक्टर बलवान सिंह ने कहा कि पिक-अप सवार ने करीब 7-8 बार टक्कर मारी, जिससे मेडिकल स्टोर समेत एंबुलेंस व 5 बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं. सिंह के मुताबिक, शुक्रवार रात उनके अस्पताल में 2 महिलाएं और 2 पुरुष जख्मी हालत में इलाज कराने आए थे, जिनके सिर, हाथ और पैर पर चोटें लगी थीं. देखने से लग रहा था कि दो गुटों में लड़ाई के चलते ये चोटें आईं हैं. वहीं, उनके कुछ परिजन अस्पताल के बाहर किसी से फोन पर बात कर रहे थे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

शिकायतकर्ता सिंह ने विकास पर एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज करवाया है. इस एक्सीडेंट में हॉस्पिटल के गार्ड व स्वीपर की जान बाल-बाल बची. उनका कहना है कि अस्पताल की दीवार टूट गई है, कई गाड़ियां भी फूटी हैं. लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

 

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement