नदी में कूद आत्महत्या करने वाली आयशा के पति को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

साबरमती नदी में हाल ही में आयशा नाम की महिला ने कूदकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद अब गुजरात पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
आयशा ने किया था सुसाइड (File Photo) आयशा ने किया था सुसाइड (File Photo)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद ,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • आयशा सुसाइड केस में पुलिस का एक्शन
  • पति को राजस्थान से किया गया गिरफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद में नदी में कूद कर जान देने वाली महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साबरमती नदी में हाल ही में आयशा नाम की महिला ने कूदकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद अब गुजरात पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है.

आयशा के पति को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद अब उसे अहमदाबाद लाया जाएगा.

आपको बता दें कि आयशा ने अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूदने से पहले एक वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर सामने आया. अपने अंतिम वीडियो में आयशा ने भावुक तरीके से कहा कि वो जो भी कुछ कर रही हैं, अपनी मर्जी से कर रही हैं.

आयशा की मौत के बाद पता चला था कि ये मामला दहेज उत्पीड़न का है. आयशा की शादी राजस्थान के आरिफ से 2018 में हुई थी, लेकिन उसे लगातार दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था.

आयशा के पिता के मुताबिक, उन्होंने ससुराल वालों को कुछ पैसे भी दिए लेकिन डिमांड लगातार बढ़ती ही चली गई. ऐसे में कुछ वक्त पहले ही आयशा अहमदाबाद आ गई थी और जब पति से कोई संपर्क नहीं हुआ, तो उसने ये कदम उठा लिया. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement