ग्रेटर नोएडा: डीजे से टच हुआ बिजली का तार, कई बारातियों को लगा करंट, बच्चे की मौत

बारात फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से आई थी. गांव में बारात की चढ़ाई हो रही थी. जानकारी के मुताबिक बारात की चढ़ाई के दौरान डीजे से अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टच हो गया. इसके बाद करंट की चपेट में आने से डीजे के साथ डांस कर रहे कई लोग चपेट में आ गए.

Advertisement
इस हादसे के दौरान एक बाराती की मौत हो गई.(सांकेतिक फोटो) इस हादसे के दौरान एक बाराती की मौत हो गई.(सांकेतिक फोटो)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • हादसे में 15 वर्षीय बच्चे की मौत
  • पुलिस कर रही है मामले की जांच

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में मकनपुर खादर गांव में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई. घुड़चढ़ी के दौरान एक 15 साल के बच्चे की मौत हो गई. 

इलाके में एक बारात की घुड़चढी हो रही थी. इस दौरान बाराती अचानक हाई वोल्टेज बिजली की लाइन की चपेट में आ गए. इस हादसे में तीन बाराती बुरी तरह झुलस गए. घायल अवस्था में बारातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

Advertisement

दरअसल, मकनपुर खादर गांव में सुरेश नाम के शख्स की पुत्री की शादी थी. बारात फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से आई थी. गांव में बारात की चढ़ाई हो रही थी. जानकारी के मुताबिक बारात की चढ़ाई के दौरान डीजे से अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टच हो गया. इसके बाद करंट की चपेट में आने से डीजे के साथ डांस कर रहे कई लोग चपेट में आ गए.

इसके बाद घायलों को उपचार में लिए अस्पताल भेज गया. जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की उम्र 15 साल बताई जा रही है. वहीं, घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की और जांच में जुट गई है.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement