ग्रेटर नोएडा वेस्ट: बदमाश के बेखौफ हौसले, प्रॉपर्टी डीलर को मारीं पांच गोलियां

प्रॉपर्टी डीलर को 5 गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Advertisement
प्रॉपर्टी विवाद में मारी गई गोली प्रॉपर्टी विवाद में मारी गई गोली

तनसीम हैदर

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर बेखौफ हुए बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया
  • बदमाशों ने ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में घुसकर एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी
  • प्रॉपर्टी डीलर को 5 गोलियां लगी हैं जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर बेखौफ हुए बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में घुसकर एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है.

इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर को 5 गोलियां लगी हैं जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रॉपर्टी विवाद में दो लोगों को मारी गई गोली

भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

इससे पहले यूपी के कुशीनगर जिले से भी अपराध की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई था. कुशीनगर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद हत्यारोपी की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. साथ ही दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि रामपुर बंगरा गांव के रहने वाले सुधीर सिंह अपने घर के सामने बैठे थे. तभी गोरखपुर के रहने वाले एक शख्स ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में सुधीर सिंह की मौके पर मौत हो गई थी, लेकिन फायरिंग की आवाज सुनते ही ग्रामीण आ पहुंचे और आरोपी को घेर लिया था.

Advertisement

खुद को घिरा देखकर बदमाश ने हवाई फायरिंग की, लेकिन बेकाबू भीड़ ने आरोपी की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए. भीड़ ने पुलिस के सामने ही आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मौके पर सीओ तमकुहीराज की अगुवाई में पुलिस टीम पहुंची थी.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement