उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर बेखौफ हुए बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में घुसकर एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है.
इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर को 5 गोलियां लगी हैं जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है.
भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
इससे पहले यूपी के कुशीनगर जिले से भी अपराध की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई था. कुशीनगर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद हत्यारोपी की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. साथ ही दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि रामपुर बंगरा गांव के रहने वाले सुधीर सिंह अपने घर के सामने बैठे थे. तभी गोरखपुर के रहने वाले एक शख्स ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में सुधीर सिंह की मौके पर मौत हो गई थी, लेकिन फायरिंग की आवाज सुनते ही ग्रामीण आ पहुंचे और आरोपी को घेर लिया था.
खुद को घिरा देखकर बदमाश ने हवाई फायरिंग की, लेकिन बेकाबू भीड़ ने आरोपी की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए. भीड़ ने पुलिस के सामने ही आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मौके पर सीओ तमकुहीराज की अगुवाई में पुलिस टीम पहुंची थी.
ये भी पढ़ें
तनसीम हैदर