राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इसके बाद से इलाके में हडकंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बदमाश सुबह-सुबह कार से आए और लड़की को बैठाकर वहां से फरार हो गए. पुलिस की चार टीमें लड़की की तलाश में जुट गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, घटना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना इलाके के सादोपुर गांव की है, जहां तड़के अपने भाई-बहनों के साथ मॉर्निंग पर निकली लड़की का अपहरण कर लिया गया. लड़की अपने चार भाई-बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और NH-51 को जाम कर दिया.
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि तड़के 4:30 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सादोपुर गांव में अपने भाई-बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली 20 साल की लड़की का अपहरण कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह एक ही परिवार के भाई-बहन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. तभी इको कार में सवार कुछ बदमाश वहां आ गए. बदमाश एक 20 साल की लड़की को कार में बैठाकर ले गए. जब बदमाश छात्रा को अपहरण करके ले जा रहे थे तो पीछे से उसके भाई-बहन ने शोर मचाया. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने गांववालों के साथ मिलकर NH-51 को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद इलाके में डीसीपी समेत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में किडनैपिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की 5 टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई है. आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है.
तनसीम हैदर