कैब चालक से 'जय श्रीराम' बोलने को कहा, फिर की हत्या, कॉल रिकॉर्डिंग से खुलासा

कैब सवार लोगों की हरकत पर आफताब को शक हो गया तो उसने अपने बेटे साबिर को फोन कर फास्ट टैग रिचार्ज करने को कहा और कॉल काटे बगैर ही फोन अपनी जेब में रख लिए.

Advertisement
कैब से मिला था चालक का शव (फाइल फोटो) कैब से मिला था चालक का शव (फाइल फोटो)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • आफताब ने बेटे को की थी अंतिम कॉल
  • नहीं काटा था फोन, कॉल की हुई रिकॉर्डिंग
  • पुलिस बता रही महज किराए का विवाद

ग्रेटर नोएडा में दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रहने वाला कैब ड्राइवर खून से लथपथ मिला था, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. अब इस मामले में कॉल रिकॉर्डिंग से नया खुलासा हुआ है. किराए को लेकर हुए विवाद के बीच कार सवार पैसेंजर ने उससे 'जय श्रीराम' बोलने को कहा. वह खामोश हो गया. इसके बाद परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हुआ और फिर हत्या की खबर मिली.

Advertisement

यह खुलासा हुआ है कैब चालक आफताब आलम की ओर से अपने बेटे साबिर को की गई अंतिम फोन कॉल की रिकॉर्डिंग से. बेटे के फोन में रिकॉर्ड हुई आफताब की कॉल में 8 मिनट 31 सेकेंड के बाद साफ सूना जा रहा है कि कार सवार बदमाश कैब चालक की पिटाई करते हुए उससे जय श्रीराम बोलने को कह रहे हैं.

आफताब खामोश हो जाता है. बदमाशों ने किराए को लेकर शुरू हुए विवाद में जय श्रीराम बोलने को लेकर उसकी पिटाई की और फिर धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के बाद आफताब के साथ लूटपाट भी की और फरार हो गए. पुलिस इस मामले में चार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

चालक आफताब आलम (फाइल फोटो)

बताया जाता है कि पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रहने वाले कैब चालक आफताब आलम 7 सितंबर को गुरुग्राम से अपने किसी परिचित को लेकर बुलंदशहर गए थे. वहां से वापस लौटते समय लुहारली टोल प्लाजा के करीब चार लोग उनकी कैब में सवार हुए. कैब सवार लोगों की हरकत पर आफताब को शक हो गया तो उसने अपने बेटे साबिर को फोन कर फास्ट टैग रिचार्ज करने को कहा और कॉल काटे बगैर ही फोन अपनी जेब में रख लिए.

Advertisement

साबिर के फोन की कॉल रिकॉर्डिंग ऑन थी. कुछ देर के बाद बदमाश ड्राइवर से उसका नाम पूछते हैं. मुस्लिम नाम सुनकर बदमाशों ने उससे 'जय श्रीराम' के नारे लगाने को बोला. आफताब ने 'जय श्रीराम' बोला भी. जब किराया देने की बारी आई, बदमाश उससे झगड़ने लगे. तू-तू-मैं-मैं के बीच बदमाशों ने चालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

बदमाश दादरी के करीब एक निजी अस्पताल के समीप गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए. चालक के साथ लूटपाट भी गई. आफताब का फोन जब स्वीच ऑफ बताने लगा, परिजनों ने रिकॉर्ड हुई उसकी कॉल सुनी तो होश उड़ गए. आनन-फानन में आफताब की तलाश में निकले परिजनों को दादरी के एक निजी अस्पताल के पास कैब मिल गई. गाड़ी के अंदर ही आफताब का शव पड़ा था.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची बादलपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था. पुलिस का कहना है कि टैक्सी के किराए को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद कार में मौजूद सवारी ने चालक की हत्या कर दी. मौके पर चालक का मोबाइल नहीं मिला है. एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने दावा किया कि इस घटना का पर्दाफाश जल्द ही कर दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement