बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने दुबई से लौटे पति को 2 टुकड़ों में काटा, फिर लाश को सूटकेस में भरकर 55 KM दूर फेंका

love affair news: गोरखपुर में पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर दुबई से लौटे नौशाद अहमद की हत्या कर दी. शव को दो टुकड़ों में काटकर सूटकेस में भरकर खेत में फेंका गया. पुलिस ने एयरलाइंस टैग से पहचान की और पत्नी रजिया को गिरफ्तार किया. प्रेमी और उसका साथी फरार हैं. यह घटना यूपी में हालिया वैवाहिक हत्याओं की एक कड़ी है.

Advertisement
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

aajtak.in

  • गोरखपुर (यूपी),
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

एक महिला और उसके प्रेमी ने 10 दिन पहले दुबई से लौटे अपने पति की हत्या कर दी, शव को दो टुकड़ों में काटा और सूटकेस में भरकर घर से 55 किलोमीटर दूर एक खेत में फेंक दिया. पुलिस ने सूटकेस पर लगे एयरलाइन टैग से व्यक्ति की पहचान की. उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में दो ऐसी हत्याएं हुईं हैं जिन्होंने क्रूरता की सभी हदें पार कर दी. एक में मर्चेंट नेवी अधिकारी के शव को ड्रम में भर दिया गया और दूसरी में पति का गला घोंटकर हत्या कर दी गई और इसे सांप के काटने का मामला बताने की कोशिश की गई. अब ये तीसरी खौफनाक घटना है.

Advertisement

रविवार की सुबह, गोरखपुर के पटखौली गांव में एक किसान ने अपने खेत में एक ट्रॉली बैग देखा. पुलिस ने बताया कि अंदर एक व्यक्ति के शरीर के कटे हुए ऊपरी और निचले हिस्से थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित नौशाद अहमद (38) की पहचान एयरलाइन टैग के माध्यम से की, जो सूटकेस पर था. 

10 दिन पहले ही घर लौटा था पति
जब अधिकारी नौशाद के घर गए, तो उसकी पत्नी रजिया (30) ने शुरू में दावा किया कि वह पिछली रात बाहर गया था. हालांकि, घर के अंदर खून के धब्बे और एक और सूटकेस ने संदेह पैदा किया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर उसने नौशाद के भतीजे रुमान (28) की मदद से अपने पति की हत्या करने की बात कबूल की. ​​अहमद 10 दिन पहले ही अपने पैतृक गांव भटौली लौटा था. 

Advertisement

शव को दो टुकड़ों में काटा, उसे एक सूटकेस में भरा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा ने बताया कि हत्या रात करीब 2 बजे हुई. उन्होंने बताया कि रजिया, रुमान और उसके दोस्त हिमांशु ने योजना को अंजाम दिया. उन्होंने शव को दो टुकड़ों में काटा, उसे एक सूटकेस में भरा और एक वाहन में ले जाकर उसके घर से करीब 55 किलोमीटर दूर एक खेत में फेंक दिया. छह घंटे के भीतर, हमारी टीम ने एयरलाइन टैग पर बारकोड का पता लगाया और पीड़ित की पहचान की. अधिकारी ने कहा कि रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, और हत्या में इस्तेमाल हथियार एक कुल्हाड़ी, एक चॉपर और एक मूसल बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि रुमान और हिमांशु फरार हैं. नौशाद की बहन ने आरोप लगाया कि रजिया और रुमान के बीच संबंध थे और उन्होंने कड़ी सजा की मांग की. नौशाद की छह साल की बेटी है.

गौरतलब है कि 4 मार्च को, पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की मेरठ के इंदिरानगर इलाके में उनके घर पर उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके प्रेमी साहिल ने हत्या कर दी थी. दोनों ने कथित तौर पर राजपूत को नशीला पदार्थ दिया और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. बाद में उन्होंने राजपूत के शरीर के टुकड़े कर दिए, उसका सिर और हाथ काट दिए और उन्हें सीमेंट से भरे नीले रंग के ड्रम में छिपा दिया. प्रारंभिक जांच में मुस्कान गर्भवती पाई गई और साहिल फिलहाल मेरठ जेल में बंद हैं.

Advertisement

औरैया में भी हुई थी घटना
मार्च में, शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद, 25 वर्षीय दिलीप यादव की हत्या औरैया जिले में उसकी पत्नी प्रगति यादव और उसके प्रेमी अनुराग उर्फ ​​मनोज द्वारा कथित तौर पर भाड़े के हत्यारे ने कर दी थी. प्रगति और अनुराग ने दिलीप की हत्या के लिए रामजी चौधरी को 2 लाख रुपये दिए थे. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

जहरीले सांप से कटवाने वाला झूठा मामला
12 अप्रैल को, अमित कश्यप (30) की उसकी पत्नी रविता (27) और उसके प्रेमी अमरदीप (19) ने गला घोंटकर हत्या कर दी. इस जघन्य हत्या को अंजाम देने के बाद, दोनों ने कश्यप के बिस्तर के पास एक जहरीला सांप रख दिया ताकि यह लगे कि यह सांप के काटने का मामला है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद रविता और अमरदीप को हिरासत में ले लिया गया क्योंकि उसमें दिखाया गया था कि कश्यप की मौत दम घुटने से हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement