गोरखपुर: मनीष हत्याकांड के 72 घंटे के भीतर एक और बड़ी वारदात, युवक की पीट-पीटकर हत्या

गोरखपुर में रामगढ़ताल थाने की पुलिस के मनीष गुप्ता को पीटकर मारा डालने की घटना को अभी 72 घंटे भी नहीं हुए थे कि इसी थाने से महज 200 मीटर दूर एक कर्मचारी की मनबढ़ों ने पीटकर हत्या कर डाली.

Advertisement
मनबढ़ों की बुरी तरह से पिटाई से घायल युवक की बाद में मौत हो गई मनबढ़ों की बुरी तरह से पिटाई से घायल युवक की बाद में मौत हो गई

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • रामगढ़ताल थाने से महज 200 मीटर दूरी पर हुई हत्या
  • मनीष गुप्ता के बाद मनीष प्रजापति को गुंडों ने मार डाला
  • वरदानी मॉडल शॉप की कैंटीन पर काम करता था युवक

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड के 72 घंटे के भीतर एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आ गई. जिस रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने मनीष गुप्ता को पीटकर मारा डाला, उसी थाने से महज 200 मीटर दूर स्थित मॉडल शॉप कर्मचारी की मनबढ़ों ने पीट-पीटकर हत्या कर डाली. एक अन्य गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

Advertisement

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, देश भर में चर्चा का विषय बने मनीष गुप्ता हत्याकांड के बाद अब इस घटना से सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्म भूमि गोरखपुर की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ऑर्डर देने में लेट होने पर की पिटाई
मध्य प्रदेश का रहने वाला मृतक मनीष प्रजापति (25) वरदानी मॉडल शॉप की कैंटीन पर बतौर कर्मचारी काम करता था. गुरुवार की रात करीब 8 बजे यहां कुछ युवक शराब पीने पहुंचे. मनबढ़ों ने मनीष को ऑर्डर दिया. कहा जा रहा है कि ऑर्डर देने में लेट होने पर युवकों और मनीष की कहासुनी होने लगी. इस बीच वहां दूसरा कर्मचारी रघु भी आ गया वह बीच-बचाव करने लगा. करीब आधा दर्जन की संख्या में युवकों ने दोनों कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- गोरखपुर कांड: दोस्तों संग मनीष शाम को नाव में घूमे, सुबह गोरक्षनाथ मंदिर जाने का था प्लान

हत्या कर फरार हो गए मनबढ़
मनबढ़ों ने दोनों को मिलकर इतनी बुरी तरह पीटा कि दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गई. जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया. जबकि रघु की हालत गंभीर बताई जा रही है. उधर, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

इंस्पेक्टर केके राणा ने बताया कि आरोपी मारपीट कर फरार हो गए हैं. मॉडल शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement