अंडरगारमेंट्स में छिपा रखा था इतना सोना, IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने ऐसे किया जब्त

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर अलग-अलग घटनाओं में अंडरगारमेंट्स और इलेक्ट्रिक एडॉप्टर में छिपाकर लाए 1.2 किलोग्राम से अधिक सोना को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है. इस मामले में 41 और 36 वर्ष के उम्र के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर अलग-अलग घटनाओं में अंडरगारमेंट्स और इलेक्ट्रिक एडॉप्टर में छिपाकर लाए 1.2 किलोग्राम से अधिक सोना को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है. इस मामले में 41 और 36 वर्ष के उम्र के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. रियाद से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. 

Advertisement

कस्टम डिपार्टमेंट ने अपने एक बयान में बताया है कि खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने दो लोगों को रोका. उनकी तलाशी ली गई. इस दौरान एक शख्स के अंडरगारमेंट्स में छिपा सोने का पेस्ट बरामद किया गया. इसके बाद विस्तार से तलाशी में पेस्ट युक्त थैलियां मिलीं, जिनमें से 24 कैरेट सोना निकाला गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास से कुल 931.57 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 68.93 लाख रुपये है. दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य मामले में इलेक्ट्रिक एडॉप्टर में छिपाकर लाया गया 300 ग्राम सोना जब्त किया गया है. एक्स रे स्कैनर के दौरान पता चला कि आरोपी यात्री ने एडॉप्टर के अंदर सोने की दो छड़े रखी हैं.

कस्टम डिपार्टमेंट ने कहा, "15.12.2024 को AI-926 पर रियाद से आने वाले एक पुरुष यात्री (भारतीय) को दिल्ली एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने रोका. एक्स-रे स्कैन से पता चला कि दो सोने की छड़ें छिपाई गई है, जिनका वजह 300 ग्राम है. इसकी कीमत 22.2 लाख है. सीमा शुल्क विभाग को चकमा देने की एक और चाल नाकाम कर दी गई.''

Advertisement

बताते चलें कि जून में भी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़े एक प्लेन के टॉयलेट से करोड़ों का सोना बरामद किया गया था. इसका वजन 5.9 किलोग्राम और कीमत करीब 3.83 करोड़ रुपए थी. कस्टम विभाग ने सोने को जब्त कर लिया. कस्टम विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई से आए एक प्लेन की तलाशी ली तो उन्हें टॉयलेट में रबर का टुकड़ा मिला. 

इसके बाद जब उसकी जांच की गई तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए. उस रबर के टुकड़े के अंदर छह सोने की छड़ें छुपा कर रखी गई थीं. कस्टम विभाग ने बताया कि प्लेन के अंदर 5.9 किलोग्राम वजन की छह सोने की छड़ें बरामद हुईं, जिनका टैरिफ मूल्य 3.83 करोड़ रुपए था. इसे भारत में तस्करी करके सीमा शुल्क का भुगतान किए बिना लाया गया था. 

बताते चलें कि विदेशों से बड़े पैमाने पर भारत में सोने की तस्करी की जाती है. तस्कर बहुत ही अजीबो-गरीब तरीके से तस्करी करते हैं. कई जूते में छिपाकर तो कई अपने प्राइवेट पार्ट तक में रखकर विदेश से सोना लाते हैं. कस्टम की नजर से बचते हुए तस्करी करने की कोशिश करते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर तो गल्फ देशों से आए दिन सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement