टेलीविजन इंडस्ट्री के चर्चित कलाकार कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी पर एक मशहूर फिल्म निर्माता के अपहरण, धमकी और फिरौती वसूली जैसे संगीन आरोप लगे हैं. इस पूरे मामले में गोवा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन दोनों के खिलाफ पहले कोलकाता में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया, जिसे बाद में गोवा के कलंगुट पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित कर दिया गया.
आरोप है कि बंगाली फिल्ममेकर श्याम सुंदर डे को पहले फिल्म प्रोजेक्ट का लालच देकर गोवा बुलाया गया और फिर उन्हें जबरन बंधक बनाकर तीन दिन तक मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. इस दौरान डे से 23 लाख रुपए की वसूली भी की गई. श्याम सुंदर डे और पूजा-कुणाल लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे. यही वजह है कि दोनों के बीच फिल्मी प्रोजेक्ट में फंडिंग की बात शुरू हो गईं.
काली गाड़ी में किया फिल्ममेकर को अगवा
श्याम सुंदर डे की पत्नी मालाबिका द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, इसी सिलसिले में श्याम सुंदर 31 मई को गोवा पहुंचे, जहां उन्हें स्क्रिप्ट डिस्कशन के नाम पर बुलाया गया था. गोवा पहुंचने पर उनको एक काली गाड़ी ने रास्ते में रोका. गाड़ी से पूजा बनर्जी और पीयूष कोठारी उतरे. उन दोनों ने श्याम को जबरन अंदर खींचकर कार में बैठा लिया. इसके बाद उन्हें एक अज्ञात जगह पर ले जाकर मारा-पीटा गया.
64 लाख की फिरौती का बनाया दबाव
आरोप है कि उनको धमकी देकर उनका मोबाइल फोन ले लिया गया. इतना ही नहीं उन पर 64 लाख रुपए की फिरौती का दबाव बनाया गया. उनको धमकी दी गई कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिए तो ड्रग्स केस में फंसा दिया जाएगा. पूजा और कुणाल ने श्याम के फोन का डेटा निकालकर उन्हें मानसिक रूप से ब्लैकमेल किया. उन्हें पहले एक होटल में रखा गया, फिर 1 जून को एक अज्ञात विला में शिफ्ट कर दिया गया.
जबरन ट्रांसफर कराए 23 लाख रुपए
वहां तीन दिन तक उन्हें नजरबंद रखा गया. इस दौरान दबाव बनाकर 23 लाख रुपए ट्रांसफर कराए गए. हालात बिगड़ते देख श्याम की पत्नी मालाबिका ने 3 जून को गोवा पुलिस को ईमेल के जरिए मदद की गुहार लगाई. ईमेल मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. इसके बाद 4 जून को श्याम सुंदर डे को मुक्त करा लिया गया. इस मामले में पहले कोलकाता के पनाचे थाने में केस दर्ज किया गया था.
पूजा बनर्जी, कुणाल वर्मा के खिलाफ केस
इसके बाद केस का गोवा ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस ने पूजा बनर्जी, कुणाल वर्मा, पीयूष कोठारी सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण, शारीरिक हमला, जबरन वसूली, अवैध हिरासत और आपराधिक धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने श्याम सुंदर डे को जांच अधिकारी के समक्ष बयान के लिए बुलाया है. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. इस केस में और खुलासे हो सकते हैं.
aajtak.in