शौक पूरे करने के चक्कर में कर्ज में डूब चुकी थी लड़की, पैसों के लिए रची ऐसी साजिश की पुलिस भी रह गई हैरान

दिल्ली की एक लड़की ने कर्ज चुकाने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. लड़की अपने भाई से फिरौती की रकम लेना चाहती थी. झूठी साजिश रचने के लिए लड़की ने जो कुछ भी किया, उसके खुलासे से पुलिस भी हैरान रह गई.

Advertisement
लड़की को दिल्ली पुलिस ने आगरा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. -सांकेतिक तस्वीर लड़की को दिल्ली पुलिस ने आगरा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. -सांकेतिक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • जांच का दायरा बढ़ाया तो फोन की लोकेशन आगरा में मिली
  • होटलों में छानबीन के दौरान दिल्ली पुलिस को मिला क्लू
  • पुलिस ने लड़की को आगरा के होटल से किया गिरफ्तार

25 मई को महरौली थाने में एक युवक अपनी मां और बहन के साथ पहुंचा. उसने शिकायत दी की उसकी छोटी बहन का अपहरण हो गया है. पीड़ित परिवार ने बताया कि अपहरणकर्ता उसकी बहन के ही फोन से व्हाट्सएप कॉल कर रहा है और फिरौती की मांग कर रहा है. अपहरणकर्ता ने एक फोटो भी भेजी थी जिसमें लड़की के हाथ बंधे हुए थे और मुंह को कपड़े से बांधा गया था. शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्टिव हुई और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई. 

Advertisement

पुलिस ने ऐसे शुरू की जांच पड़ताल

केस की जांच करने के लिए महरौली थाने के एसएचओ पीसी यादव सबसे पहले पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. यहां पुलिस ने पता किया कि आखिर लड़की घर से कितने बजे निकली थी? आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस को पता लगा कि 24 मई की शाम करीब 4:15 बजे लड़की अपने घर से निकली थी. इसके बाद पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी की फुटेज खंगाली लेकिन कोई दूसरा सुराग हाथ नहीं लगा.

जांच का दायरा बढ़ाया तो फोन की लोकेशन आगरा में मिली

उधर, अपहरणकर्ता ने मोबाइल तो बंद कर रखा था लेकिन वह व्हाट्सएप कॉल के जरिए लगातार फिरौती की रकम की मांग कर रहा था. पुलिस ने जांच पड़ताल का दायरा बढ़ाया तो फोन की लोकेशन आगरा की निकली. 24 और 25 मई की रात 1:00 बजे जैसे ही पुलिस को आगरा की लोकेशन मिली, महरौली थाने की पुलिस तुरंत आगरा के लिए निकल पड़ी. पुलिस आगरा के ठीक उसी लोकेशन पर पहुंची जहां से उस कॉल की लोकेशन आ रही थी. 

Advertisement

होटलों में छानबीन के दौरान दिल्ली पुलिस को मिला क्लू

दिल्ली पुलिस ने उस इलाके के करीबन 50 होटलों में छानबीन की इस दौरान एक होटल में पता लगा कि उस लड़की ने उस होटल में 24 की रात को चेक इन किया था. पुलिस ने जब होटल के रिसेप्शन की सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पुलिस ने देखा कि वह लड़की अकेली ही होटल में पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने होटल रूम में पहुंचकर पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की. 

पूछताछ में लड़की ने जो खुलासा किया, हैरान रह गई पुलिस

पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि उसे अपने शौक पूरे करने के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी. कई लोगों से उसने कर्ज लिया था जिसे उसे चुकाना भी था, इसलिए उसने अपने ही अपहरण की यह झूठी कहानी बनाई. खुद ही आगरा पहुंची और उसने अपनी फोटो घरवालों को भेजी. इतना ही नहीं वॉयस कॉलिंग एप के जरिए अपनी आवाज बदल कर उसने घरवालों से खुद ही बात की थी. इसके बाद पुलिस उस लड़की को लेकर दिल्ली पहुंची और जबरन उगाही का केस दर्ज कर लड़की को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement