Buxar: संपत्ति विवाद में पिता को पिटते देख बचाने दौड़ी बेटी, तभी हुआ एसिड अटैक, और फिर...

Bihar News: बिहार के बक्सर में संपत्ति को लेकर हो रहे विवाद में कथित तौर पर हुए एसिड अटैक की चपेट में एक युवती और उसके माता-पिता आ गए. सभी का उपचार बक्सर सदर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा पीड़िता का उपचार (सांकेतिक तस्वीर) बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा पीड़िता का उपचार (सांकेतिक तस्वीर)

पुष्पेंद्र पांडेय

  • बक्सर,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • बिहार के बक्सर शहर की घटना
  • सदर अस्पताल में चल रहा उपचार

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में अंबेडकर चौक के समीप संपत्ति विवाद में कथित तौर पर हुए एसिड अटैक की चपेट में एक युवती और उसके माता-पिता आ गए. तेजाब पड़ने से युवती गंभीर रूप से झुलस गई जबकि उसके माता-पिता मामूली रूप से जख्मी हैं. सभी का बक्सर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसिड अटैक में झुलसी युवती की उम्र 19 साल है. यह घटना रविवार की दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बक्सर नगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का अपने ही भाइयों से संपत्ति को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है. इसी विवाद को लेकर रविवार को भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. उस व्यक्ति के भाई उसकी पिटाई करने लगे. अपने पिता को पिटते देख बचाने पहुंची युवती पर किसी ने तेजाब फेंक दिया.

एसिड अटैक के बाद युवती दर्द से चीखने-चिल्लाने लगी जिसके बाद सभी वहां से भाग निकले. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घायल युवती की मां ने बताया कि झगड़ा हो रहा था. इसी बीच तेजाब फेंक दिया गया. तेजाब किसने फेंका यह उन्होंने नहीं देखा है. 

Advertisement

सदर अस्पताल में घायल युवती का बयान लेने के लिए पहुंचे एसआई पकविंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है. इन लोगों का आपसी विवाद था, जिसमें झगड़ा हो रहा था तभी किसी ने तेजाब से हमला कर दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. घायल सभी लोगों का बक्सर सदर हॉस्पिटल में इलाज चल है. हमला किसने किया इस बात की छानबीन की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement