गाजीपुर: पेशाब करने पर विवाद, दलित युवक को घर में घुसकर पीटा, 19 दिन बाद मौत

भीम आर्मी के जोनल कोऑर्डिनेटर विनय सागर ने मृतक विजय की पत्नी और अन्य लोगों के साथ गांव के बाहर मुख्य सड़क पर शव के साथ प्रदर्शन किया. वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे.

Advertisement
रोते बिलखते परिजन. रोते बिलखते परिजन.

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • 10 दिसंबर को हुई थी दलित विजय कुमार की पिटाई
  • 29 दिसंबर को पीड़ित विजय की अस्पताल में हुई मौत

गाजीपुर में पेशाब करने के बाद हुए विवाद में एक दलित युवक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना के 19 दिन बाद युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजन ने शव को सड़क पर रखकर विरोध-प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को तहसील से आर्थिक मदद भी दिलाई.

Advertisement

मामला गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि टड़वा टप्पा सौरी गांव में 10 दिसंबर को विजय कुमार ने आरोपियों की जमीन पर पेशाब किया था. इसपर विवाद हो गया. इसके बाद कुछ लोगों ने देर रात विजय के घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी. पिटाई में गंभीर रूप से घायल विजय को इलाज के लिए वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने 29 दिसंबर को दम तोड़ दिया.

इसके बाद भीम आर्मी के जोनल कोऑर्डिनेटर विनय सागर ने मृतक की पत्नी और अन्य लोगों के साथ गांव के बाहर मुख्य सड़क पर शव के साथ प्रदर्शन किया. वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. उधर, सड़क जाम की सूचना के बाद जखनियां एसडीएम विजय बहादुर यादव स्थानीय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एसडीएम ने पीड़ित पक्ष को समझाया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement