Ghaziabad: रेस्टोरेंट में बैठकर पी रहे थे शराब, संचालक ने मना किया तो सिर फोड़ डाला

Ghaziabad News: कौशांबी थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर कुछ लोग जमा होकर शराब पी रहे थे और शोर-शराबा कर रहे थे. रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए कुछ फैमिली ही आई हुई थी जिसकी वजह से रेस्टोरेंट संचालक ने इन लोगों से शोर-शराबा और गाली गलौज करने से मना किया. बस फिर क्या था दबंगों ने रेस्टोरेंट संचालक का सिर फोड़कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Advertisement
दबंगों ने रेस्टोरेंट संचालक का सिर फोड़ा दबंगों ने रेस्टोरेंट संचालक का सिर फोड़ा

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुछ दबंगों ने रेस्टोरेंट संचालक का सिर फोड़कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसके सिर पर कई टांके लगाए गए और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मारपीट की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

Advertisement

यह घटना सोमवार रात की है, कौशांबी थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर कुछ लोग जमा होकर शराब पी रहे थे और शोर-शराबा कर रहे थे. रेस्ट्रोरेंट में खाना खाने के लिए कुछ फैमिली ही आई हुई थी जिसकी वजह से रेस्टोरेंट संचालक ने इन लोगों से शोर-शराबा और गाली गलौज करने से मना किया. बस फिर क्या था दबंगों का पारा चढ़ गया और उन्होंने रेस्टोरेंट्स के अंदर घुसकर मारपीट पर शुरू कर दी. 

दबंगों ने पहले रेस्टोरेंट संचालक महेश वर्मा  के साथ हाथापाई की फिर तंदूर में इस्तेमाल किए जाने वाले लोहे के सरिए से संचालक के सिर पर वार कर घायल कर दिया. मौके पर भीड़ जमा हो गई तुरंत ही इसकी शिकायत पुलिस से की गई. मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरू और घायल महेश वर्मा का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज किया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है फिलहाल अब तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. 

Advertisement

पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है अक्सर यहां शराब पीकर लोग इस तरह की हरकतें करते हैं. जिसकी वजह से खाना खाने आने वाले परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. घायल रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि उसने कई बार उन  लोगों से कई बार प्यार से गाली गलौज करने से मना किया था पर ये लोग बदतमीजी और धमकी देने लगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement