गाजियाबादः प्रॉपर्टी के लालच में मां-बाप का कत्ल, खुद ही लिखवाई थी FIR, बेटा गिरफ्तार

डबल मर्डर के आरोप में पकड़े गए बड़े बेटे रवि ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. जिससे वे नाराज थे और अपनी संपति को छोटे भाई गौरव ढाका की पत्नी एवं बच्चों के नाम करना चाहते थे.

Advertisement
गाजियाबाद में डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार गाजियाबाद में डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार

तनसीम हैदर / अरविंद ओझा

  • गाजियाबाद ,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • लोनी इलाके में 2 दिन पहले डबल मर्डर की हुई वारदात
  • पुलिस ने FIR कराने वाले बेटे को ही किया गिरफ्तार
  • आरोपी बेटा नहीं चाहता था कि संपत्ति छोटे भाई को मिले

गाजियाबाद के लोनी इलाके में 2 दिन पहले यानी 11 जून को हुई डबल मर्डर की वारदात में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस खुलासे में पुलिस ने शिकायत करने वाले रवि ढाका नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. रवि ढाका पर आरोप है कि उसी ने अपने माता-पिता का बेरहमी से कत्ल किया था.

11 जून को 70 साल के बुजुर्ग सुरेंद्र सिंह और उनकी 63 साल की पत्नी संतोष का कत्ल कर दिया गया था. गाजियाबाद पुलिस की तफ्तीश लूट के एंगल पर चल रही थी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था. इसी दौरान बुजुर्ग दंपति के बेटे के बारे में भी कुछ जानकारी मिली कि उसने प्रेम विवाह किया था. यह वही बेटा है जिसने मां-बाप की हत्या की एफआईआर दर्ज करवाई थी. जांच में यह बात भी सामने आई कि बुजुर्ग दंपति का एक बेटा गौरव था जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है.

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि पुलिस को शुरू से ही सुरेंद्र सिंह के बेटे रवि ढाका पर शक था क्योंकि वह डबल मर्डर के मामले में लगातार अपने बयान बदल रहा था. वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया.

मर्जी के खिलाफ शादी से थे नाराज

रवि ढाका ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. जिससे माता-पिता नाराज थे तथा अपनी संपति को रवि के छोटे भाई गौरव ढाका की पत्नी एवं बच्चों के नाम करना चाहते थे.

इस बात को लेकर घर में क्लेश रहता था. रवि नहीं चाहता था कि उसे संपत्ति से बेदखल किया जाए एवं संपत्ति का पूरा हिस्सा छोटे भाई स्व. गौरव ढाका की पत्नी एवं उसके बच्चों को मिले.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- UP: मंदिर परिसर में उगे गेहूं की फसल बेचने गए पुजारी से मांगा श्री राम का आधार कार्ड, विवाद में घिरे SDM

इतना ही नहीं रवि ने खुलासा किया कि माता-पिता का लगाव उनके छोटे भाई की पत्नी और बच्चों से अधिक था. पैसे भी उनके छोटे भाई की पत्नी और उनके बच्चों को देते थे. इससे रवि काफी उपेक्षित महसूस करता था. जिससे उनके अंदर गुस्सा बढ़ता गया. इसी बात को लेकर वो काफी दिनों से अपने माता-पिता की हत्या की तलाश में था.

अपने-अपने मायके में थीं दोनों भाइयों की पत्नियां 

उसने बताया कि 11 जून को जब घर पर कोई नहीं था. उसके छोटे भाई की पत्नी तथा उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर अपने मायके गई हुई थी.

बस रवि को हत्या करने का मौका मिल गया था. रवि ने अपने माता-पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया था. जिससे ऐसा लगे कि किसी ने लूट के उद्देश्य से हत्या की है और उसका नाम प्रकाश में ना आए. रवि पुलिस को गुमराह करना चाह रहा था लेकिन पुलिस की टीमें लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थीं.

पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया कॉटन का अंगोछा, एक तार, 15 हजार रुपये नकद और 5 लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट के कागजात आरोपी रवि के पास से बरामद किए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement