गाजियाबाद: 1000 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा

ये आरोपी दिल्ली एनसीआर के पॉश इलाकों में पहले रेकी किया करते थे और बंद पड़े घरों को अपना निशाना बनाते थे. ये गैंग चोरी का माल फरीदाबाद के ज्वैलर को बेचा करता था. आरोपियों ने दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और नोएडा में बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है.

Advertisement
1000 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गैंग गिरफ्तार 1000 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गैंग गिरफ्तार

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम नें मकानों फ्लैटों में चोरी करने वाले दो अंतरराज्यीय शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है. ये गैंग पिछले 20 वर्षों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. गैंग अभी तक 1000 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के कब्जे से लगभग 8 लाख का माल और 54000 कैश बरामद किया गया है. 

Advertisement

पुलिस ने इस गैंग के सरगना नाजिम और आबिद को गिरफ्तार किया है. नजिम मेरठ का रहने वाला है जबकि आबिद बुलंदशहर का निवासी है. पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया है. हाल ही में इस गैंग ने दिल्ली के कालकाजी में एक प्लैट में चोरी की थी. चोरी के दौरान ही फ्लैट मालिक घर में आ गया तो गैंग ने मालिक को बंधक बना लिया था. पुलिस ने आरोपियों को वैशाली से गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. ये आरोपी दिल्ली एनसीआर के पॉश इलाकों में पहले रेकी किया करते थे और बंद पड़े घरों को अपना निशाना बनाते थे. ये गैंग चोरी का माल फरीदाबाद के ज्वैलर को बेचा करता था. आरोपियों ने दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और नोएडा में बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस इस गैंग के बाकी लुटेरों की तलाश में जुटी है.  

Advertisement

24 घंटे पहले ही गाजियाबाद पुलिस ने बंद घरों के दरवाजे तोड़कर चोरी करने वाले चार बांग्लादेशी चोरों को गिरफ्तार किया था. ये गिरोह दिल्ली एनसीआर में रेलवे लाइन के आसपास बसी हुई कॉलोनी में रेकी करते थे और चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे. इन आरोपियों ने पिछले 1 महीने के अंदर बापू धाम, कविनगर, मसूरी और लोनी इलाके में 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement