सतारा: जंगल में शिकार करने गए युवकों की जानवरों के साथ घिनौनी करतूत, सभी हिरासत में

महाराष्ट्र के सहयाद्री टाइगर प्रोजेक्ट में छिपकली घोरपड नाम के जानवर से रेप के आरोप में वन विभाग की टीम ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है. ये सभी आरोपी अवैध तरीके से जंगल में शिकार करने गए थे.

Advertisement
वन विभाग की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया वन विभाग की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया

aajtak.in

  • सतारा,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST
  • महाराष्ट्र में कुछ युवकों ने जानवर के साथ की घिनौनी करतूत
  • मोबाइल वीडियो से हुआ खुलासा, वन विभाग की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया

महाराष्ट्र के सहयाद्री टाइगर प्रोजेक्ट में कुछ युवकों द्वारा एक जानवर से रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिस जानवर से कथित तौर पर बलात्कार किया गया है उसे छिपकली घोरपड कहा जाता है. इस मामले में वन विभाग की टीम ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. ये सभी आरोपी जंगल में शिकार करने गए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक जानवर से रेप के ये सभी आरोपी बिना इजाजत लिए जंगल में शिकार के लिए गए थे. शिकारी संदीप तुकाराम, पवार मंगेश, जनार्दन कामदेकर, अक्षय सुनील कामटेकर नाम के आरोपियों को जानवर से बलात्कार करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

मोबाइल में रिकॉर्ड किए गए वीडियो से वन विभाग के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी मिली. जानकारी के मुताबिक सहयाद्री टाइगर प्रोजेक्ट में तीन शिकारी चंदौली जंगल में शिकार के लिए गए थे.

संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिए जाने के बाद उनके खिलाफ आईपीसी की कौनी सी धारा के तहत मामला दर्ज किया जाएगा उसके लिए वन विभाग के अधिकारी वरिष्ठ आला अफसरों से चर्चा कर रहे हैं. 

बाघों की संख्या की गणना के लिए लगाए गए ट्रैकर कैमरे में जब यह शिकारी कैद हुए तो उन्हें  हिरासत में ले लिया गया. बता दें कि सहयाद्री टाइगर प्रोजेक्ट के लिए लगाए गए ट्रैकर कैमरे में 31 मार्च को हथियार के साथ तीन आरोपी जंगल में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मोबाइल वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने एक स्पेशल टीम तैयार कर गुप्त जानकारी के आधार पर दो आरोपियों को रत्नागिरी के संगमेश्वर तहसील से हिरासत में लिया है. 

Advertisement

आरोपियों से जप्त किए गए मोबाइल की जब वन अधिकारी ने छानबीन की तो हैरतअंगेज वीडियो सामने आए जहां छिपकली घोरपड़ी के साथ आरोपी रेप कर रहे थे. जब अधिकारियों ने आरोपियों से पूछा कि क्या रेप के बाद पीड़ित जानवर जिंदा था या नहीं इस पर आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया. (इनपुट - इम्तियाज मुजावर)

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement