राजस्थान: पत्नी ने प्लॉट बेचने से किया मना, पति ने दोस्तों से करवा दी फायरिंग

धौलपुर में एक शख्स ने पत्नी पर जानलेवा हमला करवाया. जिसमें वो बाल-बाल बच गई, जिले के सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • साथियों के साथ मिलकर पत्नी पर चलवाई गोली
  • आरोपी ने पत्नी के साथ अपनी सास पर किया हमला

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी पर जानेवाला हमला कर दिया. आरोप है शख्स ने पहले जबरन रास्ते से पत्नी को उठाया फिर उस पर गोली चलवाई. जिसमें वो बाल-बाल बची गई लेकिन उसे गंभीर चोटे आई हैं. जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. 

Advertisement

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति जबरन प्लॉट बेचने का दबाव बना रहा है, जो उसके नाम है. इनकार करने पर उसके पति ने इस वारदात को अंजाम दिया. यह मामला राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव कुम्हरपुरा के पास का हैं. जहां पति ने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी पर ही जानलेवा हमला किया. 

साथियों के साथ मिलकर पति ने पत्नी पर चलवाई गोली

राजाखेड़ा पुलिस को दी गई तहरीर में घायल महिला के पिता लक्ष्मीनारायण ने बताया कि उनकी बेटी और पत्नी राजाखेड़ा से पैदल अपने गांव कन्हाकी की तरफ जा रही थीं. अचानक कुम्हरपुरा गांव के पास बेटी शीतल का पति भूरी सिंह अपने चार साथियों के साथ आया और उसकी बेटी और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान ने फायरिंग भी की. जब उसकी पत्नी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसे भी पीटा गया. इस मामले में उनकी बेटी बुरी तरह से घायल हो गई और वो उसे मरा समझकर फरार हो गए. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया 

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति खाली प्लॉट बेचने का दबाव बना रहा है उसके माना करने पर जानलेवा हमला किया गया. साथ ही उसकी बुजुर्ग मां के साथ भी मारपीट गई. पहले भी कई बार आरोपी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement