रांची: JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास से 100 मीटर की दूरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत, 2 घायल

दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बनी रही. घटना की सूचना के बाद सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, चुटिया थाना प्रभारी, लालपुर थाना प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए.

Advertisement
सड़क पर पड़ा घायल. सड़क पर पड़ा घायल.

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • मोरहाबादी इलाके की है घटना
  • घायलों की हालत गंभीर

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर 4 अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं. वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना गुरुवार सुबह मोरहाबादी मैदान के पास की है. इलाका हाई सिक्योरिटी जोन माना जाता है. उधर, वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मौके से गोली का दो खोखा बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Advertisement

घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर रांची के उपायुक्त का सरकारी आवास है. बताया जा रहा है कि बिहार नंबर की 2 स्कूटी से 4 बदमाश यहां पहुंचे और उन्होंने स्थानीय अपराधी कालू लामा और उसके दो सहयोगियों पर तबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी मौके से भाग निकले. उधर, वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंची. 

अस्पताल में डॉक्टरों ने अपराधी कालू लामा को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके सहयोगी राजू लामा और बब्बन विश्वकर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है. राजू लामा कालू लामा का भाई बताया जा रहा है. दोनों का रिम्स में इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी सवार युवकों ने मैदान में आकर अचानक तबाड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. दोनों बिहार नंबर की स्कूटी से मौके पर पहुंचे थे. 

Advertisement
फायरिंग की आवाज के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बनी रही.

पुलिस ने गैंगवार की आशंका जताई

उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने गैंगवार की आशंका जताई है. पुलिस के मुताबिक, कालू लामा रांची के बरियातू इलाके का रहने वाला था. वह एक माह पहले जेल से निकला था. फिलहाल, वारदात के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement