फरीदाबादः Oyo गेस्ट हाउस में प्रेमी ने गला दबाकर किया नर्स का मर्डर

कत्ल का ये मामला फरीदाबाद के सेक्टर-7 का है. पुलिस के मुताबिक नयनपाल की 24 वर्षीय बेटी बल्लभगढ़ के मोहना रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में नर्स का काम करती थी. सोमवार को साढ़े 3 बजे अस्पताल से छुट्टी होने के बाद वो घर नहीं गई.

Advertisement
आरोपी पवन ने अपनी प्रेमिका को गला दबाकर मार डाला आरोपी पवन ने अपनी प्रेमिका को गला दबाकर मार डाला

तनसीम हैदर

  • फरीदाबाद,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST
  • बल्लभगढ़ के अस्पताल में काम करती थी मृतका नर्स
  • शेखपुरा गांव का रहने वाला है आरोपी प्रेमी
  • खाना लाने के बहाने गेस्ट हाउस से फरार हुआ पवन

हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्रेमी ने खुद अपनी मोहब्बत का गला घोंट दिया. आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ एक Oyo गेस्ट हाउस में गया और वहां उस लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका एक अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. बाद में गेस्ट हाउस के स्टाफ ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
 
कत्ल का ये मामला फरीदाबाद के सेक्टर-7 का है. पुलिस के मुताबिक नयनपाल की 24 वर्षीय बेटी बल्लभगढ़ के मोहना रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में नर्स का काम करती थी. सोमवार को साढ़े 3 बजे अस्पताल से छुट्टी होने के बाद वो घर नहीं गई. बल्कि शेखपुर गांव निवासी अपने प्रेमी पवन के साथ सेक्टर-7 के एक ओयो गेस्ट हाउस में चली गई. शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर पवन खाने लाने के बहाने गेस्ट हाउस से बाहर चला गया. लेकिन वो शाम साढ़े 7 बजे तक भी लौटकर वापस नहीं आया.

Advertisement

इस दौरान गेस्ट हाउस के स्टाफ को कुछ शक हुआ. उन्होंने पवन के कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो वहां युवती मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. गेस्ट हाउस के स्टाफ ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही सेक्टर-7 चौकी प्रभारी बिजेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कमरे की छानबीन की और लाश को गौर से देखा तो पाया कि लड़की के गले पर चोट के निशान थे.

पुलिस को अशंका है कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस ने मामले की जानकारी युवती के परिजनों को दी. पुलिस ने युवती के पिता नैनपाल का बयान दर्ज कर उसी के आधार पर पवन नामक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

नैनपाल का कहना है कि पवन पिछले 1 साल से उनकी लड़की को परेशान कर रहा था. इस मामले में कई बार थाने-चौकी पर शिकायत भी की गई थी और फैसला भी हो गया था. लेकिन इसके बावजूद पवन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. युवती बल्लभगढ़ के एक नर्सिंग होम में नर्स थी. पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement