निकिता मर्डर केस: पुलिस को नहीं मिला तौसीफ का मोबाइल, तलाश में जुटी है टीम

फरीदाबाद पुलिस को अभी तक आरोपी तौसीफ का मोबाइल फोन नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद तौसीफ ने अपना फोन तोड़कर कहीं फेक दिया है.

Advertisement
निकिता हत्याकांड के दोनों आरोपी निकिता हत्याकांड के दोनों आरोपी

अरविंद ओझा

  • फरीदाबाद,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • तौसीफ के मोबाइल की तलाश तेज
  • निकिता के मोबाइल की भी होगी जांच
  • इस मामले में स्पेशल पीपी नियुक्त

फरीदाबाद के निकिता मर्डर केस में क्राइम ब्रांच की जांच जारी है. पुलिस को अभी तक आरोपी तौसीफ का मोबाइल फोन नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद तौसीफ ने अपना फोन तोड़कर कहीं फेक दिया है. अब एसआईटी की टीम तौसीफ को लेकर उस जगह पर गई है, जहां उसने फोन को फेंकने का दावा किया है.

Advertisement

इसके अलावा पुलिस का कहना है कि निकिता के मोबाइल को भी परिवार से लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. सूत्रों की माने तो तौसीफ का कहना है कि वो निकिता को बहुत प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. तौसीफ ने बताया कि निकिता ने शादी के लिए इनकार कर दिया था इसलिए उसकी हत्या कर दी. 

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस के मुताबिक, तौसीफ ने पूछताछ में बताया कि वो निकिता को जबर्दस्ती अपने साथ ले जाना चाहता था और उसके मना करने पर गोली मार दी. हरियाणा पुलिस इस केस के लिए स्पेशल PP नियुक्त किया है और 30 दिन के अंदर पुलिस इस मामले की चार्जशीट दायर करेगी.

इस पूरे मामले पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि घटना में कांग्रेस के नेताओं का दबाव है. मैं प्रदेश की लड़कियों को सिसक-सिसक के मरने नहीं दूंगा. एसआईटी का गठन हुआ , जो 2018 से मामले की जांच करेगी. लव जिहाद, अपहरण जैसे सभी मामले पुर्नजीवित हो सकते हैं. किसी भी हालत में किसी को बख्शेंगे नहीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement