लखनऊ: फेसबुक पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप और फिर धर्मपरिवर्तन, युवती ने दर्ज कराया केस

फेसबुक पर दोस्ती और फिर शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन और रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की रहने वाली एक युवती की फेसबुक पर रईस अंसारी नाम के व्यक्ति से दोस्ती हो गई थी. इसके बाद जो हुआ उससे युवती की पूरी जिंदगी बदल गई.

Advertisement
Symbolic image Symbolic image

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
  • पहले से शादीशुदा निकला शख्स

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में फेसबुक पर दोस्ती और फिर शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन और रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की रहने वाली एक युवती की फेसबुक पर रईस अंसारी नामक व्यक्ति से दोस्ती हो गई थी. आरोप है कि फेसबुक पर दोस्ती के बाद दोनों में व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू हो गई.

Advertisement

इस दौरान रईस ने युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया. इसी दौरान रईस ज्योति के घर पश्चिम बंगाल पहुंच गया और वहां पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर जब शादी की बात आई तो कहा धर्म परिवर्तन करने के बाद ही शादी होगी. इस पर युवती का धर्म परिवर्तन करा दिया गया, मगर इसके बावजूद भी शादी नहीं हुई.

रईस झांसा देकर चला गया तो युवती को शक हुआ. फिर वह रईस के घर प्रयागराज पहुंची तो पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है. इस पर युवती ने पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी तो वह उसे लखनऊ ले आया. यहां भी शादी तो नहीं की लेकिन अपने दो भाईयों के साथ मिलकर युवती को जमकर पीटा और धमकाया कि यहां से चली जाओ नहीं तो जान से मार देंगे.  इसके बाद पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में आरोपी रईस अंसारी और इसके दोनों भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में मार पीट, रेप का और धर्म परिवर्तन के मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement