प्रेमिका ने कर लिया ब्रेकअप, तो जेल से छूटते ही प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम

दिल्ली के उत्तम नगर में जेल से रिहा हुए एक शख्स ने प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. दरअसल, प्रेमिका ने उससे ब्रेकअप कर लिया था और किसी दूसरे शख्स के साथ रिलेशनशिप में आ गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • प्रेमिका ने कर लिया था ब्रेकअप
  • गुस्से में प्रेमी ने कर दिया मर्डर
  • जेल से सजा काटकर आया था बाहर

दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक सजायाफ्ता मुजरिम ने जेल से निकलते ही प्रेमिका के घर में घुसकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, युवती ने आरोपी विकास से ब्रेकअप कर लिया था और वह दूसरे युवक के साथ रिलेशनशिप में थी.

बस यही बात विकास को नागवार गुजरी और उसने जेल से बाहर आते ही युवती के घर में घुसकर मारपीट के बाद सर्जिकल ब्लेड से कई वार किए. जिससे युवती की मौत हो गई. घटना का पता लगते ही उत्तम नगर थाना पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया. आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास आपराधिक प्रवृत्ति का था. एक मामले में वह सजा काट रहा था. 12 मई को जैसी वह रिहा हुआ उसने कथित प्रेमिका से संपर्क किया. युवती ने उससे बात नहीं करते हुए खास तवज्जो नहीं दी. विकास को पता चला कि उसका किसी और युवक के साथ अफेयर है तो वह गुस्से में बौखला गया.

सर्जिकल ब्लेड से किए कई वार
रविवार को वह युवती के घर दो दोस्तों के साथ पहुंचा. सबसे पहले उसने युवती की जमकर पिटाई की. फिर उसके कथित नए प्रेमी का पता पूछा. जब युवती ने पता बताने से इनकार कर दिया तो उसने युवती को लात-घूंसों से मारा फिर उसका सिर दीवार पर दे मारा. इतने में भी विकास का दिल नहीं भरा तो उसने सर्जिकल ब्लेड से उसके चेहरे और शरीर पर अनगिनत वार किए.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
युवती के घरवालों ने जब बचाने की कोशिश की तो विकास ने उनके साथ भी मारपीट की. फिर मौके से फरार हो गया. घायल युवती को परिजन अस्पताल लेकर गए लेकिन बहुत देर हो चुकी थी. युवती की मौत हो गई थी. परिजनों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी, जिसके बाद विकास को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल कार्रवाई जारी है.

Advertisement

(इनपुट: ओपी शुक्ला)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement