ग्रेटर नोएडा: मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश घायल, पुलिस ने किया अरेस्ट

दादरी कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच हाईवे पर मुठभेड़ हुई. जहां पर 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया. जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Advertisement
25 हजार का इनामी बदमाश घायल (फोटो आजतक) 25 हजार का इनामी बदमाश घायल (फोटो आजतक)

भूपेन्द्र चौधरी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST
  • 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया
  • पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हुआ घायल
  • बदमाश यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला

जनपद गौतम बुद्ध नगर के थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 25 हजार का इनामी लुटेरा पकड़ा गया. पुलिस ने हाईवे पर रूटीन चैकिंग अभियान चलाया हुआ था. तभी बाइक पर सवार दो लोगों को आते देख उन्हें रुकने का इशारा किया गया. बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और 25 हजार का इनामी बदमाश अंकित के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसका दूसरा साथ मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने दादरी में व्यापारी से हथियार के बल पर दिनदहाड़े गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पकड़ा गया बदमाश अंकित बुलंदशहर का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. बदमाश के पास से पुलिस को बाइक, तमंचा सहित कुछ जिंदा कारतूस भी मिले. 

बदमाश के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज 

डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों एक व्यापारी से तमंचे के बल पर इन दोनों बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था उसी क्रम में पुलिस इनकी तलाश में थी और अंकित पर 25 हजार का इनाम घोषित था. जो कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फरार बदमाश की तलाशी के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. 

पुलिस बदमाश के गैंग के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि घायल बदमाश अंकित पर दर्जनों लूट, हत्या जैसे मुकदमे दर्ज हैं और यह बुलंदशहर का रहने वाला है वहां का एक कुख्यात बदमाश है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसकी गैंग में कौन-कौन शामिल है.   

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement