मास्क न पहनने पर महिला दारोगा ने बिजली कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, कर्मचारियों ने काट दी 35 गांवों की बत्ती

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं थाना कुंवरगांव क्षेत्र में बाजार में चेकिंग के दौरान मास्क न लगाने पर SSO को महिला दारोगा ने थप्पड़ मारा और फिर थाने ले जाकर बंद कर दिया. जिससे विद्युत कर्मचारी आक्रोशित हो गए और बिजली घर पर धरने पर बैठ गए.

Advertisement
बिजली कर्मचारी धरने पर बैठे (फोटो आजतक) बिजली कर्मचारी धरने पर बैठे (फोटो आजतक)

aajtak.in

  • बदायूं,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST
  • महिला दारोगा ने विद्युत उपकेंद्र ऑपरेटर को मारा थप्पड़
  • विद्युतकर्मी कई गांवों की सप्लाई बंद कर धरने पर बैठ गये

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं थाना कुंवरगांव क्षेत्र में बाजार में चेकिंग के दौरान मास्क न लगाने पर SSO को महिला दारोगा ने थप्पड़ मारा और फिर थाने ले जाकर बंद कर दिया. जिससे विद्युत कर्मचारी आक्रोशित हो गए और  बिजली घर पर धरने पर बैठ गए.  इसके अलावा  बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विरोध में 35 गांवों की बत्ती तक काट दी.

Advertisement

पीड़ित सुनील कुमार ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की है कि वो पेट दर्द की दवा लेने जा रहे थे और उसी दौरान चौराहे पर चेकिंग चल रही थी. चेकिंग कर रहीं कुंवरगांव थाने में तैनात महिला इंस्पेक्टर शर्मिला शर्मा ने उन्हें रोक लिया और मास्क न लगाने पर उनका चालान कर दिया. इतना ही नहीं जब एसएसओ सुनील कुमार ने जेई से बात करने के लिए अपना मोबाइल निकाला तो महिला इंस्पेक्टर ने मोबाइल छीनकर थप्पड़ जड़ दिया. 

महिला इंस्पेक्टर ने मोबाइल छीनकर जड़ा थप्पड़

सुनील के मुताबिक इसके बाद उनकी पिटाई करते हुए उन्हें थाने में ले जाकर हवालात में बंद कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी पहले सुनील को छुड़ाने पहुंचे. लेकिन जब उन्हें नहीं छोड़ा गया तो कर्मचारियों ने थाने में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया और विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठ गये. इसके बाद कर्मचारियों ने कस्बा सहित कई गांवों की बिजली सप्लाई को भी बंद कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

शाम को सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर विद्युत आपूर्ति शुरू कराई. इस दौरान करीब तीन घंटे बिजली गुल रही. लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है. सुनील कुमार के खिलाफ भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है. 

(इनपुट- अंकुर चतुर्वेदी) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement