पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की बढ़ी मुसीबत, भ्रष्टाचार मामले में ED ने की 5.73 करोड़ की संपत्ति कुर्क

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा एकनाथ खडसे की कुल  5.73 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है. इसमें एक बैंक अकाउंट भी सील किया गया है जिसमें कुल 86 लाख के डिपॉजिट थे.

Advertisement
एकनाथ खडसे की संपत्ति कुर्क एकनाथ खडसे की संपत्ति कुर्क

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • एकनाथ खडसे की संपत्ति कुर्क
  • भ्रष्टाचार मामले में ED की कार्रवाई
  •  पुणे भूमि सौदे से जुड़ा है मामला

बीजेपी से एनसीपी में शामिल हो चुके महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की मुसीबत बढ़ने वाली है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा उनकी कुल  5.73 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है. इसमें एक बैंक अकाउंट भी सील किया गया है जिसमें कुल 86 लाख के डिपॉजिट थे.

एकनाथ खडसे की संपत्ति कुर्क

जानकारी मिली है कि जिस बैंक अकाउंट को सील किया गया है वो एकनाथ खडसे के अलावा उनकी पत्नी मंदाकिनी खडसे और दामाद गिरीश चौधरी के नाम पर है. ऐसे में ईडी द्वारा इस अकाउंट को तो सील किया ही गया है, इसके अलावा लोनावाला वाला एक बंगला, जलगांव में तीन लैंड पार्सल और तीन फ्लैट भी जब्त कर लिए गए हैं. ये सारी प्रॉपर्टी एकनाथ, उनकी पत्नी और दामाद के नाम पर ही दर्ज है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के लिए बता दें कि ईडी द्वारा ये कार्रवाई पुणे भूमि सौदा मामले में की गई है. महाराष्ट्र पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 2017 में एकनाथ खडसे, उनकी पत्नी मंदाकिनी, दामाद गिरीश चौधरी और मूल भूमि मालिक अब्बास अकानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. यह मामला खडसे और अन्य द्वारा पुणे के पास एमआईडीसी में मुख्य भूखंड की खरीद से संबंधित कथित अनियमितताओं से संबंधित था. 2018 में एसीबी ने 22 पेज की रिपोर्ट के जरिए खडसे को क्लीन चिट दे दी थी. लेकिन बाद में ये मामला ईडी के पास चला गया और फिर कार्रवाई शुरू हो गई.

पिछले महीने इसी केस में खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था. अभी उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया है. वहीं ईडी द्वारा एकनाथ खडसे से भी दो बार पूछताछ हो चुकी है, उनकी पत्नी को भी नोटिस भेजा गया है लेकिन वे अभी तक जांच में शामिल नहीं हुईं. कहा जा रहा है कि खराब तबीयत की वजह से मंदाकिनी ईडी की जांच में शामिल नहीं हुई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement